कटिहार में बंद पड़े दो घरों में चोरी, नकद और जेवरात ले उड़े चोर

0
4
Spread the love

कटिहार । सहायक थाना क्षेत्र स्थित लंगड़ा बागान रेलवे क्वार्टर नंबर 523 बी और सी में चोरों ने बंद पड़े दो घरों में सेंध लगाकर जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने दोनों क्वार्टरों का दरवाजा तोड़कर नकद राशि और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोरी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग सहमे हुए हैं।

क्या है पूरा मामला?

रेलवे लोको पायलट राकेश कुमार और इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मचारी गोपाल नायक के क्वार्टर नंबर 523 बी और सी में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। एक क्वार्टर का दरवाजे की कुंडी को तोड़ा गया, जबकि दूसरे का दरवाजा ही तोड़ दिया गया। घर में रखे सोने-चांदी के आभूषणों के साथ नगद रुपए लेकर चोर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों में आक्रोश:

चोरी की इस घटना के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं और सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

पुलिस की कार्यवाही:

घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इलाके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चोरों का सुराग जुटाने में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here