पदभार नहीं मिलने पर आक्रोश
गायघाट। प्रखंड कार्यालय के पास दूसरे दिन भी पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र साह आमरण अनशन पर डटे रहे। पंचायत कांटा पिरौछा उत्तरी से 2024 में जीत हासिल करने के बावजूद अब तक पदभार नहीं सौंपा गया है, जिससे नाराजगी बढ़ती जा रही है।
नागेंद्र साह ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष और बीसीओ को पदभार न मिलने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय, एसडीओ, जिलाधिकारी समेत कई स्थानों पर लिखित शिकायत दी जा चुकी है।
अनशन स्थल पर आज किसी भी अधिकारी द्वारा बातचीत नहीं की गई, जिससे समर्थकों में आक्रोश है। अनशन स्थल पर पंजियार, बंशलाल सिंह, प्रगास राय, जामुन प्रसाद सिंह, राजेंद्र साह, पप्पू कुमार साह, फूल कुमार यादव, मुन्नीलाल महतो और बाबू साहेब समेत कई लोग मौजूद रहे।
नागेंद्र साह की प्रमुख मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द पदभार सौंपा जाए और इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो।