सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय से अपना भुगतान लेने के लिए राजस्थान के निवेशकों और एजेंटों ने न केवल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धरना-प्रदर्शन किया। बल्कि दिल्ली जंतर मंतर तक प्रदर्शन किया है। इस प्रदर्शन में आंदोलनकारियों ने तिरंगे ले रखे थे। उनका कहना था कि या तो वह अपना भुगतान लेकर जाएंगे नहीं तो तिरंगे में ही लपेट की उनकी लाश जाएगी।