कैमूर में सास-बहू गैंग का पर्दाफाश

0
2
Spread the love

 13 लाख के गहनों और विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार

कैमूर। कैमूर जिले में पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। भभुआ थाना पुलिस ने छापेमारी कर सास-बहू गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो झांसा देकर गहनों की चोरी किया करती थीं। पुलिस ने इनसे 13 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के गहने, नकदी और विदेशी मुद्रा बरामद की है।

कैसे पकड़ा गया सास-बहू गैंग?

कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि 17 मार्च को भभुआ वार्ड नंबर 13 निवासी राजगृह तिवारी की पत्नी बिंदु देवी ने भभुआ थाना में आवेदन दिया था। उन्होंने शिकायत में बताया कि भभुआ एकता चौक से ई-रिक्शा से घर लौटने के दौरान उनके गहने चोरी हो गए थे।

घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और ई-रिक्शा चालक की सहायता से संदिग्ध महिलाओं की पहचान की।

छापेमारी में बरामदगी:

जांच के बाद पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के डरहक गांव निवासी स्व. सुरेंद्र सेठ की पत्नी जीरामुनि देवी और उमेश सेठ की पत्नी ज्योति देवी को हिरासत में लिया। ये दोनों आपस में सास-बहू हैं।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब उनके घर की तलाशी ली, तो वहां से

760 मिलीग्राम सोने के आभूषण (कीमत लगभग 10 लाख रुपये)

3.294 किलोग्राम चांदी (कीमत लगभग 3.25 लाख रुपये)

41,866 रुपये नकद

कुछ विदेशी मुद्रा बरामद की गई।

गहनों की दुकान पर देते थे वारदात को अंजाम:

एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि ये महिलाएं भीड़भाड़ वाले इलाकों या ज्वेलरी की दुकानों में जाकर वारदात को अंजाम देती थीं।

एसपी ने ज्वेलर्स से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति भारी मात्रा में सोना-चांदी बेचने आता है, तो पहले उसकी पहचान सुनिश्चित करें और उसकी पहचान का प्रमाण अपने पास रखें, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

फिलहाल पुलिस दोनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here