मुजफ्फरपुर। दिव्य ज्योत यात्रा के स्वागत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है। अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी भारतिया ने बताया कि श्रीटीडा गेला दादीजी के अखिल भारतीय रजत जयंती बसंतोत्सव के तहत दिव्य ज्योत यात्रा का छठा ठहराव 17 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में होगा। 17 दिसंबर को दादी जी की रथ यात्रा 5 बजे पहुंचेगी। रथ यात्रा का भावस्वगत गाजे बाजे के साथ किया जाएगा। 17 दिसंबर को संध्या 6 बजे से चैंबर ऑफ कॉमर्स में दादी जी के कीर्तन का आयोजन एवं महाप्रसाद किया जाएगा। कोलकाता से आए गायक मूलचंद बजाज एवं नवीन जोशी द्वारा सुमधुर भजनों से दादी को रिझाया जाएगा । दूसरे दिन शोभायात्रा सुबह 8 बजे चैम्बर आफ कॉमर्स से निकलकर श्री अन्नपूर्णा ढांढण शक्ति मंदिर पहुंचेगी।18 दिसंबर को दिन में 11 बजे अपने अगले पर्व दरभंगा के लिए प्रस्थान हो जाएगी।