रानीगंज में डस्टबिन से नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप

0
63
Spread the love

अनूप जोशी

रानीगंज- रानीगंज के 34 नंबर वार्ड के रामबागान इलाके में डस्टबिन में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार की शाम को रामबागान इलाके के रॉयल ग्राउंड के पास एक डस्टबिन में प्लास्टिक में लिपटे हुए नवजात शिशु को देखकर स्थानीय लोग चौंक गए और तुरंत वहां भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना पाकर रानीगंज थाने की पंजाबी मोड़ फाड़ी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नवजात शिशु के शव को अपने कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों का मानना है कि किसी ने मृत शिशु को जन्म के बाद डस्टबिन में फेंक दिया होगा। कुछ लोगों का कहना है कि यह किसी का पाप छुपाने की कोशिश हो सकती है।
पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवजात शिशु का शव डस्टबिन में कैसे पहुंचा। इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here