नोएडा । भाजपा सरकार की जन विरोधी कारपोरेट परस्त सांप्रदायिक नीतियों, मजदूर विरोधी लेबर कोड़ व बढ़ते श्रमिक उत्पीड़न के खिलाफ एवं श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों को लेकर सी.आई. टी.यू. जिला कमेटी गौतम बुध नगर त्रवार्षिक जिला सम्मेलन 11 सितंबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे से भंगेल सेक्टर- 110, नोएडा बरात घर में होगा तथा 5 सितंबर 2022 को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली पर प्रातः 10:00 बजे से मजदूरों किसानों के अधिकारों के पर अखिल भारतीय मजदूर किसान अधिकार महाधिवेशन होगा।
मजदूर नेता व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सीटू कार्यकर्ता व्यापक अभियान चला रहे हैं इसी कड़ी में आज बरौला सेक्टर- 49, नोएडा जूनियर हाई स्कूल पार्क में आमसभा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक तथा काल रात्रि में दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकारों ने अपने अभिनय द्वारा सरकार की जन विरोधी नीतियों व बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर प्रहार किया।
आम सभा को सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, गुड़िया देवी, पिकी, सुनील पंण्डित, माकपा नेता धर्मपाल सिंह, जनवादी महिला समिति के नेता रेखा चौहान आदि ने संबोधित किया।