सेवानिवृति उपरांत ही नए जीवन की होती शुरुआत : डा आरके झा

0
79
Spread the love

पूसा । डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविधालय स्थित जलवायु अनुकूल पर उच्च अध्ययन केंद्र के सभागार में सेवानिवृति उपरांत एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यरूप से सेवानिवृत हुए टेक्निकल अधिकारी अशोक कुमार साहू को मिथिला परंपरा के अनुसार अंगवस्त्र, पाग, चादर, गीता की पुस्तक आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शश्य विज्ञान विभाग के प्राध्यापक सह सीआरए के निदेशक डा रत्नेश कुमार झा ने कहा कि सेवानिवृति के बाद ही एक नए जीवन की शुरुआत होती है। इन्होंने बहुत ही अच्छी पारी खेलकर दैनिंदनी कार्यों से अपने आप को मुक्त कर लिया। इनका शांत स्वरूप से नई पीढ़ी को काफी कुछ सीखने की जरूरत है। टेक्निकल अधिकारी श्री साहू ने व्यक्तित्व के धनी थे। कार्यालयों में आए कठिन से कठिन कार्यों को अपने शांत स्वभाव के कारण आसानी से निबटाकर ही घर की ओर रुख करते थे। श्री साहू और उनके पूरे परिवार को दीर्घायु और स्वस्थ रहने की ईश्वर से कामना करता हूं। मौसम वैज्ञानिक डा अब्दुस सत्तार ने कहा कि नए जीवन की शुरुआत श्री साहू के लिए बेहतर पल लेकर आएगी। जो भी नौकरी में आए है उन्हे एक न एक दिन पुनः लौटकर घर वापस जाना ही परता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इन्हें विकट से विकट कार्यों के दौरान कभी भी गुस्सा आते कार्यालय के कोई भी व्यक्ति नही देखा। यही इनकी महानता थी। वैज्ञानिक डा आशुतोष सिंह ने कहा कि श्री साहू को जोर से क्या धीरे से भी बोलते कार्यालय के लोग तो आज तक नही सुना है। इन्होंने सिर्फ कार्यों की तरफ ही ज्यादातर मुखातिब रहते थे। किसी न किसी कार्य में सकारात्मक सोच के साथ व्यस्त रखने पर सुंदर जीवन जीने का अवसर मिलता है। संचालन तकनीकी अधिकारी डा गुलाब सिंह ने किया। साथ ही इन्होंने श्री साहू की दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की प्रार्थना किया। मौके पर डा पवन श्रीवास्तव, रवि रंजन, प्रेम प्रजापति, प्रशांत कुमार मौर्य, जितेंद्र कुमार, चंदन कुमार, रिशु कुमारी, बसंत किशोर, दीपक साह, अंशु शर्मा, दीपक कुमार, विकास कुमार सिंह, अविनाश कुमार, अनिमेष कुमार, हिमांशु, नितेश कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here