नालंदा : करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

0
19
Spread the love

 परिजनों ने जाम की सड़क,  बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

  नालंदा। नालंदा जिले के बिहार थानाक्षेत्र में एक दुखद घटना ने स्थानीय लोगों को आक्रोश से भर दिया है। राजाकुआं गांव में गुरुवार शाम को एक अधेड़ की करंट लगने से मौत हो गई, जिसके बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने रहुई-शेखपुरा बाईपास मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतक की पहचान नरेश प्रसाद (45) के रूप में हुई है, जो गुरुवार शाम को अपने मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गए थे। दुर्भाग्यवश, वे पूर्व से गिरे हुए जर्जर बिजली के तार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस घटना ने स्थानीय निवासियों में बिजली विभाग के खिलाफ गहरा रोष पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभाग को जर्जर तारों को बदलने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही के कारण आए दिन तार गिरने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों की जान खतरे में है।
आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग के साथ-साथ बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। लगभग तीन घंटे बीत जाने के बाद भी लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए। इस जाम के कारण मार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
रहुई थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देते रहे, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अडिग रहे। आश्चर्यजनक रूप से, घटनास्थल नगर थानाक्षेत्र में पड़ता है। इसके बावजूद तीन घंटे बीत जाने के बाद भी नगर थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। हालांकि सदर सीओ ने मौके पर पहुंच मुआवजे का आश्वासन देकर जाम को हटवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here