नगर निगम 18 फरवरी को आयोजित करवा रहा चित्रकला प्रतियोगिता, किसी भी संस्थान या प्रबंधन की टीम ले सकती है भाग : डॉ. वैशाली शर्मा

0
2
Spread the love

इच्छुक टीम 14 फरवरी तक नगर निगम कार्यालय में कर सकती है आवेदन, विजेता टीमों को पुरस्कार में मिलेगी ईनाम राशि

करनाल, (विसु)। स्वच्छता को बढ़ावा देने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के चलते नगर निगम करनाल शहर में वाल पेंटिंग व चित्रकला पर आधारित प्रतियोगिता करवाने जा रहा है। यह प्रतियोगिता आगामी 18 फरवरी 2025 को आयोजित होगी। इसके लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज की दीवार को चिन्हित किया गया है। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में किसी भी संस्थान या प्रबंधन की टीमें भाग ले सकती हैं। इसके लिए सम्बंधित टीम को 14 फरवरी 2025 को सांय 5 बजे तक नगर निगम कार्यालय के द्वितीय तल पर कमरा नम्बर 310 में आवेदन करना होगा। प्रतियोगिता का समय प्रात: 9 से सांय 4 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी टीमों को चित्रकला के लिए दो-दो ब्लॉक आबंटित किए जाएंगे। सभी आवेदनों का आंकलन करने के उपरांत सबसे ऊपरी क्रम की चियनित 10 टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
यह रहेगी प्रतियोगिता की रूपरेखा- उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या अधिकतम 12 होगी, जिसे बढ़ाने व घटाने का अधिकार नगर निगम आयुक्त के पास सुरक्षित रहेगा। एक टीम में अधिकतम 4-5 प्रतिभागी हो सकते हैं, जिनकी न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए। भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को चित्रकला का पर्याप्त अनुभव होना चाहिए। आवेदन के साथ प्रत्येक टीम को अपने-अपने संस्थान या प्रबंधन का अनुभव प्रमाण पत्र संलग्र करना होगा। उन्होंने बताया कि जिस टीम को पूर्व में केन्द्र, राज्य व जिला स्तर पर पुरस्कार मिल चुका होगा, उन्हें वरीयता दी जाएगी।
निगमायुक्त ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रयोग किए जाने वाला सारा सामान जैसे पेंट, ब्रश व जलपान आदि की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाएगी। टीमों को महाभारत, कर्ण, अर्जुन व भगवान श्री कृष्ण सीन जी के सीन पर चित्रकला बनानी होगी, ताकि समाज में प्रेरणादायक संदेश पहुंच सके। जिस टीम की चित्रकला सबसे सुंदर, सबसे अधिक संदेश देने तथा प्रेरणादायक होगी, उस टीम को पुरस्कार में वरीयता दी जाएगी। प्रतिभागियों के कार्यों का आंकलन गठित ज्यूरी के द्वारा किया जाएगा।
यह रहेगी ईनाम राशि- उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली प्रतिभागी टीम को 5500 रुपये, द्वितीय स्थान के लिए 3100 रुपये तथा तृतीय स्थान पर आने के लिए 2100 रुपये की ईनाम राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रतिभागी टीम को 1100 रुपये प्रोत्साहन राशि के रुप में दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here