पटना। राजधानी पटना में तेज रफ़्तार और गाड़ियों का स्टंट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी पटना के गंगा पथ पर सोमवार को तेज रफ़्तार कई कार आपस में टकरा गई। टक्कर में कारें क्षतिग्रस्त भी हुई। इसके बाद सभी कारों में सवार आपस में ही भिड़ गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने हंगामा को शांत करवाया और सभी कारों को जब्त कर गांधी मैदान यातायात थाना ले आई।
बताया जा रहा है कि कार चालक लापरवाही से तेज रफ़्तार में कार चला रहे थे जिसकी वजह से घटना घटी। बता दें कि राजधानी पटना के अटल पथ और गंगा पथ पर पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद तेज रफ़्तार पर लगाम नहीं लग रहा है। तेज रफ़्तार की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है।