मुजफ्फरपुर। बन्दरा प्रखंड के सिमरा में सेंट्रल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन विधायक निरंजन राय ने किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए वह कामना करते हैं।
इस अवसर पर शिमरा के पूर्व मुखिया पति मनोज गुप्ता, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार चौधरी, स्कूल डायरेक्टर अजय कुमार चौधरी, वर्तमान स्कूल डायरेक्टर रविशंकर वर्मा, आजाद मुजीब, छात्र अध्यक्ष बबलू यादव और पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी कृष्ण मोहन कन्हैया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।