कानपुर आउटर के नर्वल इलाके में एक 10 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। खेत से मिली लाश के चेहरे पर सिगरेट से जलाने के निशान के अलावा गर्दन पर जूतों के निशान थे। साथ ही उसके आंखों में कील भी पाई गई थी
द न्यूज 15
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर आउटर के नर्वल इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नर्वल इलाके के सकट बेहटा गांव के एक राजमिस्त्री परिवार का 10 वर्षीय बच्चा दो दिन पहले गायब हो गया था। इसके बाद जब मंगलवार को उसी लापता बच्चे की लाश गांव के पास खेत से बरामद की गई तो इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, इस घटना में बच्चे के साथ दरिंदगी की सारी सीमाओं को लांघ दिया गया। बच्चे के साथ हुई हैवानियत को देख सुनकर पुलिस सहित इलाके के लोग भी सन्न हैं। पुलिस के मुताबिक, हत्या करने वाले ने बच्चे को भीषण प्रताड़ना दी है। घटना के दौरान बच्चे के नग्न शव के गले में जूते के निशान मिले हैं, चेहरे को सिगरेट से जलाया गया है और कील से आंख भी फोड़ दी गई है। घटनास्थल पर कील मिलने से आशंका जताई जा रही है कि बरामद कील से ही आंखों को नुकसान पहुंचाया गया होगा।
घटनास्थल पर बच्चे के शव के साथ फारेंसिक टीम ने खून से सना डंडा, कील, अधजली सिगरेट, दो प्लास्टिक के गिलास और दारू की बोतल भी बरामद की है। माना जा रहा है कि इस हत्या में दो लोग शामिल रहे होंगे। साथ ही बच्चे को मारने के दौरान हत्यारों ने उसे घसीटा भी होगा क्योंकि शव का पिछला हिस्सा काला पड़ गया था। वहीं पुलिस का मानना है कि बच्चे के गर्दन पर लात रखकर गला घोंटा गया है।
कानपुर आउटर एसपी अजीत के. सिन्हा ने माना कि उक्त मामले में जिस घिनौने तरीके से हैवानियत को अंजाम दिया गया है, उससे पता चलता है कि हत्यारे किस मानसिकता के रहे होंगे। हालांकि, हत्या के कारण के बारे में हत्यारों के गिरफ्त में आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस की कई टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित कर दी गई हैं। वहीं, कानपुर आउटर एसपी अजीत सिन्हा ने बताया कि इस घटना में जिन भी पुलिस कर्मियों ने हीला-हवाली दिखाई है, उन्हें भी दंडित किया जाएगा। एसपी के मुताबिक, परिजन बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराने सम्बंधित चौकी व थाने गए थे लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई न कर अगले दिन आने को कहा था।
नर्वल में हुई इस हत्या मामले में बच्चे के साथ कुकर्म व तंत्र-मंत्र की आशंका भी जताई गई। जिसपर एसपी आउटर ने कहा है कि बच्चे की हत्या मामले में जांच की जा रही है, साथ ही पोस्टमॉर्टम में जो भी बात सामने निकलकर आएगी उसके अनुसार मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले में परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि, कानपुर आउटर के नर्वल थाना क्षेत्र के सकट बेहटा गांव में रहने वाले महेंद्र कोरी राज मिस्त्री की दस संताने हैं। इनमें से आठवें नंबर का बेटा जो कि कक्षा-5 में पढ़ता था; वह गायब हो गया था। जिसके बाद मंगलवार को उसका नग्न शव गांव के ही एक सरसों के खेत में पाया गया था।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर आउटर के नर्वल इलाके से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नर्वल इलाके के सकट बेहटा गांव के एक राजमिस्त्री परिवार का 10 वर्षीय बच्चा दो दिन पहले गायब हो गया था। इसके बाद जब मंगलवार को उसी लापता बच्चे की लाश गांव के पास खेत से बरामद की गई तो इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, इस घटना में बच्चे के साथ दरिंदगी की सारी सीमाओं को लांघ दिया गया। बच्चे के साथ हुई हैवानियत को देख सुनकर पुलिस सहित इलाके के लोग भी सन्न हैं। पुलिस के मुताबिक, हत्या करने वाले ने बच्चे को भीषण प्रताड़ना दी है। घटना के दौरान बच्चे के नग्न शव के गले में जूते के निशान मिले हैं, चेहरे को सिगरेट से जलाया गया है और कील से आंख भी फोड़ दी गई है। घटनास्थल पर कील मिलने से आशंका जताई जा रही है कि बरामद कील से ही आंखों को नुकसान पहुंचाया गया होगा।
घटनास्थल पर बच्चे के शव के साथ फारेंसिक टीम ने खून से सना डंडा, कील, अधजली सिगरेट, दो प्लास्टिक के गिलास और दारू की बोतल भी बरामद की है। माना जा रहा है कि इस हत्या में दो लोग शामिल रहे होंगे। साथ ही बच्चे को मारने के दौरान हत्यारों ने उसे घसीटा भी होगा क्योंकि शव का पिछला हिस्सा काला पड़ गया था। वहीं पुलिस का मानना है कि बच्चे के गर्दन पर लात रखकर गला घोंटा गया है।
कानपुर आउटर एसपी अजीत के. सिन्हा ने माना कि उक्त मामले में जिस घिनौने तरीके से हैवानियत को अंजाम दिया गया है, उससे पता चलता है कि हत्यारे किस मानसिकता के रहे होंगे। हालांकि, हत्या के कारण के बारे में हत्यारों के गिरफ्त में आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस की कई टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित कर दी गई हैं। वहीं, कानपुर आउटर एसपी अजीत सिन्हा ने बताया कि इस घटना में जिन भी पुलिस कर्मियों ने हीला-हवाली दिखाई है, उन्हें भी दंडित किया जाएगा। एसपी के मुताबिक, परिजन बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराने सम्बंधित चौकी व थाने गए थे लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई न कर अगले दिन आने को कहा था।
नर्वल में हुई इस हत्या मामले में बच्चे के साथ कुकर्म व तंत्र-मंत्र की आशंका भी जताई गई। जिसपर एसपी आउटर ने कहा है कि बच्चे की हत्या मामले में जांच की जा रही है, साथ ही पोस्टमॉर्टम में जो भी बात सामने निकलकर आएगी उसके अनुसार मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले में परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि, कानपुर आउटर के नर्वल थाना क्षेत्र के सकट बेहटा गांव में रहने वाले महेंद्र कोरी राज मिस्त्री की दस संताने हैं। इनमें से आठवें नंबर का बेटा जो कि कक्षा-5 में पढ़ता था; वह गायब हो गया था। जिसके बाद मंगलवार को उसका नग्न शव गांव के ही एक सरसों के खेत में पाया गया था।