पिछले कुछ दिनों से एक मुद्दा जो सबसे चर्चाओ में है…वो है अतीक अहमद…जिससे जुड़ी सारी अपडेट हमारी और से आप तक लगातर पहुंचायी जा रही है लेकिन आज में इस पर आपको कोई अपडेट नहीं बल्कि इस माफिया कि जीवन की कहानी बताने जा रही हुं जो किसी फिल्म से कम नहीं है..तो चलिए शुरु करते है..तो इस वीडियो को एंड तक जरुर देखिएगा ताकि आप अतीक के बारें में अच्छे से जान सकें….