प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन से जुड़ा पूर्व बीजेपी सांसद का नाम

0
2
Spread the love

 सोशल मीडिया पर ड्राइवर का बयान वायरल

 पटना। जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को पटना के गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी उनके बीपीएससी परीक्षा को लेकर शुरू किए गए आमरण अनशन के दौरान हुई। इस अनशन के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रही उनकी वैनिटी वैन को भी अब जब्त कर लिया गया है। वैन को पटना के परिवहन भवन ले जाया गया है। पीके की वैनिटी वैन को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इस बीच वैन के ड्राइवर ने बताया कि ये वैन प्रशांत किशोर की नहीं है, बल्कि उन्हें दोस्ती के नाते इस्तेमाल के लिए दी गई थी।
वैन के ड्राइवर अवधेश पासवान ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से यह गाड़ी चला रहे हैं। यह गाड़ी पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू सिंह उर्फ उदय सिंह की है। उन्होंने बताया, ‘इसमें सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है।’ अवधेश ने आगे बताया कि उदय सिंह ने दोस्ती के नाते यह गाड़ी पीके को दी है। प्रशांत किशोर पिछले 2 साल से इस गाड़ी का इस्तेमाल बिहार यात्रा के दौरान कर रहे हैं। यानी जब से उन्होंने बिहार यात्रा शुरू की, तब से वे इसी वैन का उपयोग कर रहे हैं।
ड्राइवर अवधेश ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारी गांधी मैदान से गाड़ी के साथ परिवहन भवन आए। अधिकारी गाड़ी की जांच करना चाहते थे। लेकिन चाबी उनके पास नहीं थी। इसलिए अधिकारियों ने गाड़ी को वहीं परिवहन भवन में लगाने को कहा था।
बता दें, पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह 2004 और 2009 में बीजेपी के सांसद बने थे। 2014 में वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव हार गए। 2019 चुनाव से पहले वो कांग्रेस में शामिल हुए और महागठबंधन से चुनाव लड़ा, लेकिन यहां भी उन्हें जीत नहीं मिली। इसके बाद 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जब पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हुए तो उदय सिंह ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उदय सिंह अब जनसुराज के साथ हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक पार्टी की सदस्यता नहीं ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here