जागरूकता से ही संचारी रोगो पर प्रभावी अंकुश संभव -विकास कुमार

0
6
Spread the love

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ , नगर पालिका कर्मचारियों व अधिकारियो ने ली शपथ

बिजनौर । संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य बिजनौर नगर पालिका परिषद में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में पालिका के अधिकारियो व स्टाफ ने संचारी रोगो पर प्रभावी अंकुश पाने के लिए अपने घर व आसपास स्वयं सफाई करने और बुखार का संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर तत्काल सहायता करने की शपथ ली ।
नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ईओ विकास कुमार ने कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया,उन्होंने कहा कि संचारी रोगो पर जागरूकता से ही प्रभावी अंकुश पाया जा सकता है, संचारी रोग नियंत्रण अभियान मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता का कार्यक्रम है ,इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये ,वैसे तो नगर पालिका परिषद नियमित रूप से नालियों की सफाई व कीटनाशक का छिड़काव कर रही है,जिन क्षेत्रो में जलभराव की स्थिति मिलती है ,तत्काल निकासी कराई जाती है ।
इस कार्यक्रम में सफाई एवं स्वास्थ्य निरीक्षक गोविन्द सिंह,[अवर अभियंता सिविल यशवंत सिंह,जलकल अवर अभियंता गौरव शर्मा, कर निरीक्षक ऋषिपाल सिंह ,सोनिका ,नेहा मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here