कृषि ज्ञान वाहन द्वारा नवीनतम कृषि यंत्र से किसान हुए लाभान्वित
सुभाषचंद्र कुमार
समस्तीपुर। बेगूसराय के राजोरा चौक पर किसानों के लिए 2 दिनों का कृषि यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया गया। इस कृषि यांत्रिकीकरण मेला का उद्घाटन डीएम रौशन कुशवाहा एवं जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा दीप जलाकर किया गया। इस कृषि यांत्रिकीकरण मेला में सब्सिडी के तहत कृषि से जुड़े 90 उपकरणों को स्टॉल लगाया गया जहां किसान अपनी खेती के लिए कृषि के नए-नए उपकरण खरीद सकते हैं।
डीएम रौशन कुशवाहा ने कहा कि इस मेले से किसानों को काफी लाभ मिलेगा किसान अपने हिसाब से नए नए कृषि यंत्र की खरीददारी करेंगे जो सब्सिडी के तहत होगा। इस क्रम में चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत संचालित योजना कृषि ज्ञान वाहन डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविधालय पूसा के माध्यम से किसानों को कृषि यांत्रिकीकरण के बारे में बताया गया की आधुनिक खेती के लिए नए नए उपकरण बाजार में आए हैं। ऐसे उपकरण का उपयोग करने से जहां फसलों की पैदावार बढ़ती है। जिससे किसानों को काफी लाभ होगी।
आधुनिक तरीके से खेती करने पर लागत से ज्यादा मुनाफा खेती में आएगी। इसलिए किसानों के लिए यांत्रिकीकरण मेला लगाया गया है जहां किसानों को आधुनिक खेती के बारे में जानकारी भी दी जा रही है और नए-नए यंत्रीकरण मेले में उपकरण भी दिए जा रहे हैं।