वैशाली। मोहन कुमार सुधांशु ।
आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के द्वारा गुरुवार को अपनी पांच सुत्री मांगों को लेकर गोरौल बाल विकास परियोजना कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का असयोजन किया गया । प्रखंड अध्यक्ष सरिता कुमारी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।कर्मचारी संघ के आह्वान पर “एफ आर एस “से उत्पन्न समस्याओं के विरोध धरना व प्रदर्शन एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में कार्यक्रम का आयोजन की गयी।उनकी मांग है कि एफ आर एस के तहत टी एच आर कराने का आदेश निरस्त किया जाये।पोषण ट्रेकर पर काम करने के लिए 5 जी मोबाइल एवं रिचार्ज हेतु सालाना पांच हजार रुपया दिया जाए ,गुजरात हाईकोर्ट के निर्णय के आलोक में सेविका सहायिका को सरकारीकरण किया जाये।सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार ग्रेजयुटी लागु हो एवं पोषाहार राशि में वृद्धि किया जाये। पोषाहार समाग्री बाजार के रेट से दिया जाये। इन्हीं मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया । बाल विकास परियोजना कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा गया।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सरिता कुमारी, अनिता कुमारी, रशीदा खातून, बबीता कुमारी,विणा सिन्हा, प्रेम शिला देवी, प्रिया कुमारी सहित दर्जनों सेविका सहायिका शामिल थे।