मेरे खिलाफ गहरी राजनीतिक साजिश : पप्पू यादव

0
72
Spread the love

अभिजीत पाण्डेय
पटना । पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रंगदारी मांगने के आरोप को पूरी तरह खारिज करते हुए सियासी साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाने की मांग की। साथ ही केस करनेवाले के खिलाफ मानहानि का केस करने की भी बात कही है ।

पप्पू यादव ने कहा है कि मेरे खिलाफ गहरी राजनीतिक साजिश की जा रही है। बढ़ती राजनीतिक ताकत से कुछ लोग परेशान हैं इसलिए रंगदारी का झूठा आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में जांच कराई जाए और सच्चाई सामने लाई जाए।

उन्होंने कहा है कि जो भी मामले में दोषी निकले उसे फांसी दे दिया जाए। उन्होंने कहा कि फर्नीचर कारोबारी राजा कुमार को मैं जानता भी नहीं हूं। मैंने अपने वकील से मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि मुझे एक बात आश्चर्य लगता है कि बिना कोई जांच के तुरंत एफआईआर कर देना। यह एक पॉलिटिकल साजिश के अलावा और क्या हो सकता है। मैंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के कोई न्यायाधीश से इसका जांच कराएं ,अगर जांच नहीं करते हैं तो हम धरना पर बैठेंगे।

उन्होंने कहा की मैंने एसपी साहब से चार बार कॉल कर कह दिया बिना जांच के आप किस प्रकार से ऐसे कैसे आप अपलोड कर दिए। इसके पीछे किया गहरी साजिश है। पप्पू यादव ने कहा है कि एक ऑफिसर के द्वारा विरोधियों से मिलकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही सबको बेनकाब कर दूंगा।

उन्होंने कहा कि फर्नीचर कारोबारी राजा कुमार पहले भी जीडी गोयनका के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इन्होंने बदतमीजी की थी। दूसरा ज्योतिष नाम ने युवक ने फर्नीचर कारोबारी पर केस किया था। जिसमें मां बहन और शर्मा समाज का नाम लेकर गाली देने का आरोप लगा था।

वहीं पूर्णिया का एक बिल्डर का 70 लाख रूपया रखे हुए और उन्होंने कहा कि शायद वही भगत है जो फोरस्टर को 20 हजार रूपया देकर गिरफ्तार करवाया था। यह एक विवादित इंसान है। इसके मोबाइल की जांच की जाए कि यह किस-किस से बात करता है? और किस किस से मिलता है? और कहां कहां बैठता है? इसके बल्ड की जांच हो।

यह रोज दारू (शराब) पीकर लोगों से लड़ता है। यह मधेपुरा का रहने वाला है। दो दिन के अंदर फर्नीचर व्यवसाई पर मुकदमा दर्ज करूंगा अगर जरूरत पड़ी तो धरने पर बैठेंगे।

विदित हो कि पूर्णिया के एक फर्नीचर व्यवसायी ने सांसद पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव पर रंगदारी मागने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए गये बयान में व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि “चुनाव के समय से ही उनसे लगातार रंगदारी की मांग की जा रही है। चुनाव जीतने के बाद तो पप्पू यादव और अमित यादव ने तो यहां तक कहा कि अगर एक करोड़ रुपये नहीं दोगे तो पूर्णिया छोड़ना पड़ेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here