द न्यूज 15
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए इससे अधिक शर्मनाक क्या बात हो सकती है कि खुद शासन के लोग हिंसा करा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर यूपी में बीजेपी सरकार ने प्रदेश को अपराध मुक्त किया है वहीं पश्चिम बंगाल में विधानसभा में हिंसा के साथ सवाल का जवाब देना बंगाल में टीएमसी सरकार का एक गहरी साजिश में संलिप्तता को दर्शाता है।
सुरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले अपने प्रदेश की ही जनता को मरवा रहे हैं। जिन लोगों ने वोट देकर ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनाया है उन लोगों को ममता के राज में जिन्दा जलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने राज में लोगों को मरवाने वाले मुख्यमंत्री की जगह कुर्सी पर नहीं बल्कि जेल में है।