Coronavirus: चीन में फिर बरपा कोरोना का कहर, भारत में भी मचा हड़कंप

0
204
coronavirus cases china
Spread the love

चीन के बढ़ते Coronavirus के मामलों के बीच अमेरिका ने चेतावनी जारी की है. जिसमें अमेरिका ने चिंता जताई है कि वायरस नया रूप ले सकता है. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने कहा कि यह वायरस कभी भी भयानक रूप ले सकता है. साथी ही अमेरिका ने यह भी कहा है कि चीन की सरकार देश में बढ़ते मामलों को छिपा रही है.

Coronavirus: 2020 से लोगो के मन में इसको लेकर इतना डर है कि लोग इसके नाम से भी कापते है क्योकि यही वो वायरस है जो देश नहीं पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा चुंका है और करोड़ो लोगो को अपनी चपेट में ले चुंका है…कुछ समय तक हमें इस वायरस से थोड़ी राहत भी मिली थी लेकिन अब अचानक फिर एक बार कोरोना ने दस्तक देदी है और अनुमान ये है कि इस बार कोरोना पहले के मुकाबले औऱ भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है…चलिए इसके बारे में जानने के लिए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर…

चीन में फिर कोरोना का डर

चीन जिसको कोरोना का जन्मदाता कहा जाता है क्योकि यही वो देश है जहां से चीन को दुनिया में फैलने का सहारा मिला था..चीन में इस वायरस ने इस तरह आतंक फैलाया था कि हर जगह सिर्फ शव ही शव नजर आ रहे थे…बड़ी मुश्किल से चीन इस समस्या से थोड़ा बाहार आ पाया था लेकिन एक बार फिर चीन में कोरोना तबाही मचाने को पुरी तरह से तैयार है क्योकि चीन के बीजिंग, शंघाई, वुहान, झेंगझोउ और चेंगदू में हालात बेकाबू हो गए हैं. यहां पिछले एक हफ्ते में इतनी मौतें हुई हैं कि अब शव रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज भी कम पड़ गए हैं. शवदाह गृहों में कम से कम पांच से छह दिन की वेटिंग है.

Covid19 cases

बढ़ते कोरोना के बीच अमेरिका की चीन को चेतावनी

चीन के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका ने चेतावनी जारी की है. जिसमें अमेरिका ने चिंता जताई है कि वायरस नया रूप ले सकता है. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने कहा कि यह वायरस कभी भी भयानक रूप ले सकता है. साथी ही अमेरिका ने यह भी कहा है कि चीन की सरकार देश में बढ़ते मामलों को छिपा रही है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जताई चिंता

जहा अमेरिका ने इसको लेकर चिंता जताई है तो वही दूसरी तरफ, खबरें और वीडियो कुछ और ही कहानी कह रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. जिसमें प्रमुख वैज्ञानिकों और WHO का मानना है कि चीन में कोरोना को देखते हुए इसके खात्मे की घोषणा करना फिलहाल जल्दबाजी होगी. चीन ने हाल ही में जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म कर दिया है, जिसके बाद तेजी से मामले बढ़े हैं. एक अनुमान के मुताबिक बिना तैयारी के लिए गए इस फैसले से मार्च 2023 तक 10 लाख से ज्यादा मौत हो सकती हैं.जी हां जहां हम चीन की बात कर रहे है लेकिन चीन ही नही पूरी दुनिया में कोरोना फिर से अपने पैर पसार चुंका है जिसकी वजह से ये फिर से चिंता का विषय बन गया है

Coronavirus cases

पिछले 7 दिन में 10 हजार की मौत

वही अब मौत के आंकड़ों पर नजर डाले तो जापान में कोरोना से पिछले 7 दिन में 1670 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अमेरिका में भी 1607 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं दक्षिण कोरिया में 335, फ्रांस में 747, ब्राजील में 973, जर्मनी में 868, हॉन्गकॉन्ग में 226, ताइवान में 203, इटली में 397 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

कोरोना के बढ़ते मामलो के लेकर भारत में भी अलर्ट

दुनियाभर में बढ़ रहे केसों को देखते हुए अब भारत सरकार भी अलर्ट में आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट पर भेजा है.सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वे नए कोविड पॉजिटिव मरीजों का का सैंपल INSACOG प्रयोगशाला को भेजे ताकि वहां इस सैंपल का जिनोम सीक्वेंसिंग हो सके और अगर कोरोना का कोई नया वैरिएंट पनपता है तो उसे ट्रैक किया जा सके.

भारत में सरकार अलर्ट पर, मास्क जरूर लगाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत में कोविड की स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता की. बैठक समाप्त होने के बाद मनसुख मंडाविया ने कहा, “कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है.” इस बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने लोगों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी. डॉ. वीके पॉल ने कहा, “अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें. अधिक उम्र के लोगों के लिए यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है.”

भारत में सरकार अलर्ट पर, मास्क जरूर लगाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत में कोविड की स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता की.इस बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने लोगों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी. डॉ. वीके पॉल ने कहा, “अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें. अधिक उम्र के लोगों के लिए यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है.”

Shivani Mangwani

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here