आज उत्तराखंड में भाजपा की रैली, सभी बड़े नेता होंगे शामिल

0
208
उत्तराखंड में भाजपा की रैली
Spread the love

द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। आज विधानसभा चुनाव प्रचार का उत्तराखंड में अंतिम दिन है| इसीलिए आज उत्तराखंड में सभी दलों के स्टार प्रचारक अपनी ताकत लगाएंगे। भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रचार की कमान संभालेंगे। वहीं, कांग्रेस में प्रचार का जिम्मा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पास रहेगा।
शनिवार को शाम पांच बजे उत्तराखंड में चुनावी शोर गुल थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर ही वोट मांग सकेंगे। भाजपा ने चुनाव प्रचार में बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरे दिन उत्तराखंड में प्रचार करेंगे। शनिवार को उनकी रुद्रपुर में चुनावी रैली होगी।
गृह मंत्री अमित शाह धनोल्टी और सहसपुर विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट, रामनगर सीट पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। यूपी के रण से समय निकालते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उत्तराखंड में प्रचार करते नजर आएंगे। वे टिहरी, कोटद्वार और रुड़की में प्रचार करेंगे।
आम आदमी पार्टी से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया देहरादून की विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे। इसके अलावा दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्रपाल गौतम और विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला भी उत्तराखंड में प्रचार करेंगी। मनीष सिसौदिया सहसपुर, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश में रोड शो करेंगे। राजेंद्रपाल गौतम किच्छा, गदरपुर में प्रचार करेंगे। राखी बिड़ला मंगलौर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 फरवरी को हरिद्वार शहर विधानसभा में रोड शो करेंगे। अमित शाह का रोड शो भगत सिंह चौक से शुरू होकर हरकी पैड़ी गंगा घाट पर समाप्त होगा। गृहमंत्री के आने से पहले शुक्रवार को हरकी पैड़ी गंगा घाट पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में स्टार वार छिड़ चुकी है। राहुल गांधी, मायावती, चंद्रशेखर रावण, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान हरिद्वार जिले में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए मतदान करने की अपील कर चुके हैं। आज देश के गृहमंत्री अमित शाह भी पार्टी के पक्ष में रोड शो करने वाले हैं। आज भगत सिंह चौक से हरकी पैड़ी गंगा घाट तक अमित शाह रोड शो करेंगे।
जबकि अंत में वह हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन भी करेंगे। शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने हरकी पैड़ी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीआरपीएफ के कमांडेंट आनन्द मलिक, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम, मनोज कत्याल के अतिरिक्त भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, जिला महामंत्री विकास तिवारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here