Bijnaur Kisan Andolan : किसान का जन्मदिन मनाया, आशीर्वाद दिया 

0
169
Spread the love

ऐसा नहीं है कि किसान आंदोलन में बस शासन और प्रशासन के खिलाफ लड़ाई ही होती है।  किसान आंदोलन में किसान एक दूसरे के साथ अपने दुःख दर्द के साथ सुख भी बांटते हैं। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा चल  रहे बिजनौर कलेक्टेड में धरने में डीएम कार्यालय पर जन्म दिन मनाया गया। सभी प्रिय जनों बड़े बुजुर्गों तथा सभी मित्रों के द्वारा आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस अवसर पर किसानों में मिलकर लड़ाई को अंजाम देने का आह्वान किया।

उधर बिजनौर के सभी ब्लॉक अध्यक्षों से कल आग्रह किया गया था कि कलेक्ट्रेट में चल रहे धरने में अपने ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों के सहयोग से एक ट्रैक्टर ट्राली पर अपनी वाटर प्रूफ टमोटी डालकर मय राशन पानी के साथ 10 जनवरी में दोपहर 12 बजे तक अवश्य पहुंचें। धरने को सफल बनाने में सहयोग करने का काम करें। दरअसल ब्लाक अध्यक्षों से कहा गया है कि वे अपने ब्लॉक से  5 किसानों की ड्यूटी तब तक लगाएं जब तक कलेक्ट्रेट में धरना चले।  इन पदाधिकारियों से यह भी कहा गया है कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने ब्लॉक से एक दिन पहले ही अगले दिन जाने वाले 5 किसानों की सूची तैयार करके एक दिन पहले ही व्हाट्स ऐप करने का कष्ट करें।
मंगलवार को फिर   सभी ब्लॉक अध्यक्ष व सभी तहसील अध्यक्ष अपनी अपनी कार्यकारिणी के सहयोग से कल  11 जनवरी को सुबह 11 बजे तक हर हाल में कलेक्ट्रेट में अपनी टमोटी बनवाकर टाइम से जरूर पहुंचे इसमें किसी भी तरह की संगठन हित में लापरवाही करने की कोशिश न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here