Big News 15 : दिनभर की हर बड़ी खबर

0
236
Spread the love

1.. झारखंड में जारी सियासी बवाल के बीच बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि आखिरकार अब सीएम हेमंत सोरेन अपना इस्तीफा दे सकते हैं. सोरेन ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसके बाद वो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं. कहा जा रहा है कि सोरेन इसके बाद दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. 2.झारखंड के दुमका में जब 12वीं में पढ़ रही एक बच्ची को जिंदा जला दिया गया तो देशभर में गुस्सा देखने को मिला. हर किसी ने कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देकर समाज में एक मैसेज दिया जाना चाहिए, पिछले एक हफ्ते में ऐसी दिल दहला देने वाली कई घटनाएं सामने आई हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली का है, जहां एक 11वीं क्लास की छात्रा को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि लड़की ने उससे दोस्ती तोड़ दी. इस सनकी आशिक ने बीच सड़क लड़की को गोली मार दी और उसकी हत्या कर दी. 3.उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जांचने के लिए उनका सर्वेक्षण कराने का फैसला किया.इसके साथ ही सरकार ने मदरसों की बेहतरी के लिए कई और कदम भी उठाए हैं. इसमें मृतक आश्रित कोटे से मिलने वाली दिक्तों को दूर किया गया है. महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश और बच्चों के देखभाल के लिए अवकाश की व्यवस्था और ट्रांसफर प्रमुख हैं. 4.दिल्ली विधानसभा में हंगामे के बीच अरविंद केजरीवाल के विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 58 वोट पड़े, जबकि विरोध में कोई भी विधायक खड़ा नहीं हुआ. बीजेपी के तीन विधायक विजेंद्र गुप्ता, अभय वर्मा और मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर के साथ बहस के बाद सदन से बाहर कर दिया गया था. विश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद केजरीवाल ने कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक “फर्जी मामला” दर्ज किया गया था और सीबीआई को अपनी जांच में कुछ भी नहीं मिला. 5. बिहार सरकार में कानून मंत्री बनाए जाने के बाद विवादों में रहे कार्तिकेय सिंह ने अपने इस्तीफे को लेकर बयान जारी किया है. गुरुवार को कार्तिकेय सिंह ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें करीब 15 दिनों के बाद इस्तीफा देना पड़ा है. उन्होंने कहा कि 15 दिन से हम बीजेपी के लोगों को पच नहीं रहे थे. 6.अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि NIA को दाऊद इब्राहिम से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है कि कैसे वो देश के पैसे पाकिस्तान (Pakistan) यानी की अपने पास पहुंचाना चाहता. 7.इंदौर में एक फैक्ट्री में काम करने वाले सात कर्मचारियों ने एक साथ जहर खा लिया. सभी को कंपनी से निकाल दिया था, इसलिए उन्होंने खौफनाक कदम उठाया. सभी का . 8. झारखंड सरकार की जान राजभवन पहुंची एक चिट्ठी पर अटकी हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायकों के खरीद फरोख्त का डर सता रहा है. इस लिए गठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ में शिफ्ट कर दिया गया है. अब इसपर छत्तीसगढ़ में सियासत छिड़ गई है. बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गए है. 9. बिहार सरकार में आरजेडी कोटे से कानून मंत्री बने कार्तिक कुमार ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया है. जैसे ही उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली तो वारंट विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ. उन्हें बर्खास्त करने के लिए बीजेपी ने दबाव बनाना शुरू कर दिया था. लगातार बयानबाजी हो रही थी. इधर, कार्तिक कुमार के इस्तीफे को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने फिर हमला बोला है 10.शहर में ज्ञान, बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता भगवान गणेश का पर्व बुधवार से शुरू हो गया। विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ संस्थानों और घरों में लोगों ने भगवान गणेश की स्थापना की। पंडित सर्वेशानंद महाराज के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि बेहद महत्वपूर्ण है। 11. यूएई में चल रहे एशिया कप में आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच भिड़ंत दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में एक-एक मुकाबला हार चुकी हैं. ऐसे में आज का मुकाबला इनके लिए ‘करो या मरो’ का होगा. जो टीम ये मैच जीतेगी, वो सुपर-4 में होगी और जिसे हार मिलेगी, उसके लिए यह एशिया कप का आखिरी मैच साबित होगा. 12.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में एक बड़ा दावा किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारने के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत चार फीसदी तक बढ़ा है. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा फेक केस करके बीजेपी को क्या मिलता है? देश का समय खराब करते हो. 13. उत्तर प्रदेश में मदरसों के सर्वे पर राजनीति गरमा गई है. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने का आदेश दिया है. इसको लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध किया और इसे मिनी एनआरसी करार दिया. ओवैसी ने इसे मुसलमानों का उत्पीड़न करार दिया. इस पर बीजेपी (BJP) के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह भी सामने आ गए और कहा कि ओवैसी के डीएनए में जिन्ना है. 14. मध्य प्रदेश में पिछले कई सालों से बंद पड़ी सरकारी भर्तियों के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. एक तो पुराने सरकारी कर्मचारियों की किल्लत हो गई है. वहीं दूसरी ओर अगले सालों में बड़े पैमाने पर कर्मचारी सेवानिवृत्त भी होने वाले हैं. ऐसे में सरकार से जुड़े कर्मचारी संगठनों ने सरकार से रिटायरमेंट की उम्र 62 से 65 करने की सिफारिश की है. हालांकि सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 15.. मनरेगा की योजनाओं में घोटाले के जरिए अवैध कमाई और मनी लांड्रिंग मामले में झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ) को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा. पूजा सिंघल की जमानत पर बृहस्तिवार को झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस राजेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट से पूजा सिंघल को जमानत नहीं मिली है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here