भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने भाकियू (अम्वावता ) के जिला अध्यक्ष शिवकुमार सहरावत और सपा महिला जिला अध्यक्ष प्रभा चौधरी के पति मुनेंद्र चौधरी को यूनियन का सापा पहनाकर भाकियू ज्वाइन कराई ,,
भाकियू (अम्बाबता) के जिला अध्यक्ष शिवकुमार सहरावत ने किसान हित की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए अपने भाकियू (अम्बाबता ) संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ मुजफ्फरनगर पहुंचकर भाकियू टिकैत में अपने संगठन का विलय करने की घोषणा करते हुए भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी के समक्ष भाकियू ज्वॉइन की इसके अतरिक्त सपा महिला जिला अध्यक्ष बिजनौर प्रभा चौधरी के पति मुनेंद्र चौधरी ने भी किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए भाकियू ज्वाइन की।
सोमवार को भाकियू टिकैत के मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर के नेतृत्व में जनपद बिजनौर से भाकियू (अम्वावता) के बिजनौर जिला अध्यक्ष शिवकुमार सहरावत व मुख्य जिला महासचिव डोरी पहलवान के साथ किरतपुर ब्लॉक अध्यक्ष जावेद अख़्तर सिद्दीकी, नजीबाबाद ब्लॉक अध्यक्ष मोहित चौधरी, महिपाल सिंह, नरेंद्र चौधरी उर्फ पप्पू चेयरमैन,मोहम्मद यामीन मोहम्मद यूसुफ, नौबहार सिंह, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह एडवोकेट, ओमवीर पहलवान आदि कई दर्जन पदाधिकारियों ने भाकियू अम्वावत से नाता तोड़ते हुए किसानों के हितों की लड़ाई में पूर्ण ईमानदारी और पूर्ण कर्त्तव्य निष्ठा से संघर्ष करने वाली भारतीय किसान यूनियन टिकैत में शामिल होने के लिए भाकियू मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद बाबूराम तोमर के नेतृत्व में मुज्जफरनगर स्थित भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी के घर पहुंचे जहां भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने भाकियू अम्वावता छोड़कर भाकियू में आए सभी पदाधिकारियों को यूनियन का सापा पहनाकर सभी को 10 रुपए वाली मेंबरशीप की रशीद काटकर भाकियू टिकैत की सदस्यता ग्रहण कराई।
इस अवसर पर भाकियू मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद बाबूराम तोमर ने कहां कि सरकारें किसानों को तबाह करने की पॉलिसी बना रही हैं सरकार अगर किसान को फसल का वाजिब दाम देने की व्यवस्था कर दे तो किसान आज आर्थिक तंगी से आजाद हो जाएं ।
उन्होंने कहां कि आज किसान और मजदूरों के मान और सम्मान को बचाने के लिए सभी किसानों को भारतीय किसान यूनियन के झण्डे के नीचे आकर बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के दिखाएं रास्तों पर चलकर चौधरी राकेश टिकैत जी के नेतृत्व में खड़े होकर किसान समस्याओं के विरुद्ध लड़ाई लड़कर ही किसानों का भला होगा।
भाकियू( अम्बाबता) के जिला अध्यक्ष शिवकुमार सहरावत ने जिले के अन्य सभी किसान संगठनों का आह्वान करते हुए कहां कि आज छोटे छोटे किसान संगठन बनने के वजह से सरकार की नजरों में किसानों की लड़ाई कमजोर हो रही हैं हमने किसानों की लड़ाई मजबूती से लड़ने के लिए बिजनौर से अपने भाकियू (अम्बाबता) संगठन का भाकियू टिकैत में पूर्ण रूप से विलय कर दिया हैं और निस्वार्थ चौधरी राकेश टिकैत जी के नेतृत्व में जहां भी ड्यूटी लगाई जाएगी वही पूर्ण निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
उन्होंने अन्य सभी किसान संगठनों से भी किसान हित में भाकियू टिकैत के झंडे के नीचे आकर किसानों की लड़ाई मजबूती से लड़ने का आह्वान करते हुए कहां कि किसान आंदोलन की सफलता से चौधरी राकेश टिकैत जी किसानों के अंतरराष्ट्रीय नेता बनकर उभरे हैं और विश्व में किसानों का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया हैं इसलिए अब सभी किसान संगठनों को एकजुट होकर किसानों की लड़ाई लड़नी होगी। भाकियू अंबाबाता से भाकियू ज्वाइन करने वालो में, सौरभ चौधरी, शक्ति सिंह, नीटू चौधरी, निखिल सहरावत, मौ० समी, जाकिर, फारुख खां, मुनीश अहमद, प्रासुख सहरावत, दयानंद त्यागी आदि रहें।