हत्या की आशंका
भागलपुर। झंडापुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास मकई के खेत में मंगलवार को एक महिला का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान 30 वर्षीय फगिया देवी, पत्नी ऋषि देव, के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना अध्यक्ष विश्व बंधु कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए, वहीं नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस:
परिजनों के अनुसार, फगिया देवी सोमवार को घर से लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद उसका शव अगले दिन मकई के खेत में मिला। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंका गया। मृतका के गले पर निशान मिलने से गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
विशेष टीम गठित, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस:
नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अन्य माध्यमों से अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।