भागलपुर। भागलपुर के अंबाला कोऑपरेटिव बैंक में 32 लॉकर तोड़कर 10 करोड़ रुपये के जेवर लूटने वाला मास्टरमाइंड मिथुन बिंद की मौत हो गई। सोमवार की शाम अकबरनगर स्टेशन पर ट्रेन से कटकर उसकी जान चली गई।
पुलिस कस्टडी से भागने के बाद हादसा:
हरियाणा पुलिस मिथुन को पूछताछ के लिए मुंगेर लाई थी। सोमवार अहले सुबह मिथुन बाथरूम के वेंटिलेटर से कूदकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। देर शाम भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के अकबरनगर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर मिथुन की लाश मिली।
ट्रेन के आगे कूदकर दी जान:
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न बजाया, लेकिन मिथुन अचानक ट्रेन के आगे कूद गया। सिर के टुकड़े हो जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान हाथ पर बने 5 साल के बेटे के नाम के टैटू से की गई।
पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर लाया गया शव:
जीआरपी पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर भागलपुर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पोस्टमार्टम प्रक्रिया मंगलवार को पूरी की जाएगी।
हत्या या आत्महत्या?
शव की स्थिति को देखकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस अन्य कोणों से भी जांच कर रही है।