समस्तीपुर। रामजी कुमार।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा में बिहार का पहला अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। इस इनक्यूबेशन सेंटर के माध्यम से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। करीब 2.58 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना को साकार किया जाएगा।
द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर:
इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य सरकार के खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय (उद्योग विभाग) और कृषि विश्वविद्यालय के बीच द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, खाद्य प्रसंस्करण निदेशक निखिल धनराज, विवि के सह प्राध्यापक डॉ. रामदत्त और प्रगति प्रियदर्शी उपस्थित रहे।
खाद्य प्रसंस्करण को मिलेगी नई दिशा:
डॉ. रामदत्त ने बताया …
ढाका विधायक को सभापति कारा सुधार समिति बनाये जाने पर हर्ष
-बधाइयों का तांता
घोड़ासहन: ढाका विधायक पवन जायसवाल को “सभापति” कारा सुधार समिति , बिहार विधानसभा बनाएं जाने पर ढाका विधानसभा सहित पूरे जिले में हर्ष व्याप्त है। इनका कार्यकाल 1 अप्रैल 2025 से सत्रहवीं विधान सभा के कार्यकाल तक होगा। इनके कारा सुधार समिति के सभापति बनाएं जाने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी, जिलापार्षद दिलीप शराफ, आकाश गुप्ता, पप्पू चौधरी, सुरेश शराफ, राजमंगल पटेल, ढाका मंडल अध्यक्ष दरोगा साह, आदित्य नारायण झा, राजकुमार सिंह, रवि कुमार, घोड़ासहन मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार, सुमित सिंह, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय जायसवाल, पूर्व मुखिया मनीष कुमार, राजेश जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल, उमाशंकर जायसवाल, कन्हैया जायसवाल, संवेदक रंजीत जायसवाल, राजीव सिंह, रूपेश कुमार अकेला, प्रकाश सिंह काका, धीरेन्द्र सिंह, संजय यादव, चंदन जायसवाल, मुखिया संजीव जायसवाल, मुखिया राजू जायसवाल, समाजसेवी अशोक जायसवाल “ब्लैक फॉरेस्ट”, नागेश्वर प्रसाद, पारस प्रसाद, धीरज जायसवाल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संतोष जायसवाल, सहित सैकड़ों लोगो का नाम शामिल है।