Unemployment in India : जून के महीने में दर्ज की गई 7.8 प्रतिशत
Unemployment in India : देश में एक बार फिर बेरोजगारी का दर बढ़कर हमारे सामने आ गई है। आर्थिक शोध संस्थान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के मुताबिक, बेरोजगारी दर जून में बढ़कर 7.8 प्रतिशत पर पहुंच गई है। Unemployment in India के आंकड़ों की मानें तो Poor Condition of Villages
Also Read : घातक साबित हो रही राजनीतिक दलों से प्रभावित पत्रकारिता
दरअसल, पिछले महीने कृषि क्षेत्र में 1.3 करोड़ लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था, जिस कारण बेरोजगारी दर और बढ़ गई है, क्योंकि गावों में कृषि क्षेत्र में गतिविधियां सुस्त हो गई हैं। जबकि जुलाई महीने में बुवाई शुरू होने से स्थिति में बदलाव देखा जा सकता है।
सरकार ने सशस्त्र बलों की मांग को कम कर दिया और निजी इक्विटी-वित्त पोषित नौकरियों में अवसर भी कम होने लगे। केवल अच्छे मानसून से ये नौकरियां नहीं बच सकतीं। अर्थव्यवस्था को इस तरह की नौकरियों को बचाने और उत्पन्न करने के लिए निकट भविष्य में तेज गति से वृद्धि की जरूरत है। Unemployment in India आखिर कैसे तय होती है : दरअसल CMIE हर महीने 15 से अधिक उम्र के लोगों का घर-घर जाकर सर्वे करता है और उनसे रोजगार की स्थिति की जानकारी लेता है, फिर इसके बाद जो परिणाम मिलते हैं उनसे रिपोर्ट तैयार की जाती है।
-स्वाति तिवारी