जानकर हों जायेंगें हैरान IQOO Z6 pro 5G भारत में इतनी कम कीमत में हुआ लॉन्च

0
422
IQOO Z6 4G Phone भारत में हुआ लॉंच
IQOO Z6 4G Phone भारत में हुआ लॉंच
Spread the love

IQOO Z6 pro 5G के साथ IQOO Z6 pro 4G भी भारत(India) में लॉन्च किया गया हैं। जिसकी कीमत(Price)  जानकर आप हैरान हों जायेंगें, साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर (Snapdragon Processor) भी दिया गया हैं। आइये जानते हैं, इसकी पूरी डिटेल्स।

आई कू (IQ) ने भारत (INDIA) में दो फोन लॉन्च किये हैं। जिनका नाम है, IQOO Z6 Pro 5G ,और IQOO Z6 4G है। इन दोनों फोन (Phone) में ट्रिपल (Triple) रियर कैमरा दिया गया हैं। जो फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint Sensor) के साथ हैं। इसमें स्नैपड्रगन प्रोसेसर (Snapdragon Processor) दिया गया हैं। बात करें, IQOO Z 6 pro 5G कि तों इसमें 6.44 इंच की एमोलेड डिस्प्ले (Display) हैं। जिसमें 66W की Flash Charger का सपोर्ट  (support) है। और 4700mAh की बैटरी (Battery) हैं।

 

IQOO Z6 pro 5G Phone भारत में हुआ लॉंच
IQOO Z6 pro 5G Phone भारत में हुआ लॉंच

Also Read :- प्रेरक महिलाओं पर संवाददाता कार्यक्रम कें दौरान जारी की लघु फिल्में

IQOO Z6 pro 5G की कीमत

इसमें 6GB (जीबी)रैम (RAM) के साथ 128 जीबी स्टोरेज (Storage) की कीमत 23,999 रूपये हैं, और 8 जीबी रैम (RAM) के साथ 128 जीबी की स्टोरेज(Storage) की कीमत 24,999 रूपये हैं। जबकि 12 जीबी रैम (RAM) के साथ 256 जीबी की स्टोरेज (Storage) कीमत 28,999 रूपये हैं।

  Click Here:-  अन्य खबरों की जानकारी के लिए हमारे यूटयूब चैनल सें जुड़ें

IQOO Z6 4G के फिचर्स

इस फोन में लेजियन स्काई और फैंटम डस्क कलर पेश किए गए हैं। इसमें एड्रॉयड (Android) 12 अधारित Fun Touch OS 12 है। इसमें 6.44 इंच की Full HD+  Display  दी गई हैं। जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz हैं। फोन (Phone) में स्नैपड्रैगन (Snapdragon) 778G प्रोसेसर (Processor) के साथ तीन कैमरा (camera) भी दिए गए हैं। जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मेक्रों हैं। इसमें 4700mAh की बैटरी हैं। इस फोन में सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया हैं।

IQoo Z6 Pro 5G में 5G, 4G LTE, WI-FI 6, Bluetooth v5.2, GPS/A-GPS और चार्जर टाइप C सी पोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर (Fingerprint sensor) दिया गया हैं।

IQOO Z6 pro 5G भारत में इतनी कम कीमत में हुआ लॉन्च
IQOO Z6 pro 5G भारत में इतनी कम कीमत में हुआ लॉन्च

अब बात करते हैं, IQOO Z6 4G की।, IQOO Z6 4G  में स्नैपड्रगन प्रोसेसर (snapdragon Processor) दिया गया हैं। इसमें 6.44 इंच की फुल HD डिस्प्ले (Display) हैं। जिसमें  44W की Flash Charger का सपोर्ट (support) हैं। और 5000mAh की बैटरी (Battery) हैं।

IQOO Z6 4G की कीमत

इसमें 4 जीबी रैम (RAM)के साथ 128 जीबी स्टोरेज (storage) की कीमत 14,999 हैं। 6 जीबी रैम (RAM)के साथ 128 जीबी स्टोरेज (Storage) की कीमत 15,999 रूपये हैं, और 8 जीबी रैम (RAM) के साथ 128 जीबी की स्टोरेज (Storage) की कीमत 16,999 रूपये हैं।

Also Read:- आखिर क्यों अब 32 नहीं 28 ही होते हैं दांत!

IQOO Z6 4G के फिचर्स

इस फोन (Phone)  में “लुमिना ब्लू” और “रेवेन ब्लैक” कलर में खरीदा जा सकता हैं। इसमें एड्रॉयड (Android) 12 अधारित Fun Touch OS 12 हैं। इसमें 6.44 इंच की Full HD+ Display दी गई हैं। जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz हैं। फोन में स्नैपड्रैगन (snapdragon) 680 प्रोसेसर (processor) के साथ तीन कैमरा (Camera) भी दिए गए हैं। जिसमें प्राइमरी लेंस (Primary lenses) 50 मेगापिक्सल, दूसरा लेंस (Secondary lenses)  2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मेक्रों हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी हैं। इस फोन में सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया हैं।

IQOO Z6 4G  में 5G, 4G LTE , WI-FI 6,  Bluetooth v5.2, GPS/A-GPS और चार्जर टाइप C सी पोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर (fingerprint sensor) दिया गया हैं।

IQOO Z6 4G भारत में इतनी कम कीमत में हुआ लॉन्च
IQOO Z6 4G भारत में इतनी कम कीमत में हुआ लॉन्च

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here