तीन दिवसीय अंतर्महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का समापन

0
3
Spread the love

रामजी कुमार, समस्तीपुर।

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के टीसीए ढोली परिसर में चल रहे तीन दिवसीय अंतर्महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समापन समारोह में विश्वविद्यालय में 700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने तीन दिनों तक चलने वाले विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पी एस पांडेय ने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया है। यह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि खेल कूद हमें जीवन में अनुशासन और टीम भावना के साथ मिलकर काम करने की सीख देती है। विकट परिस्थितियों में तुरंत उचित निर्णय लेना भी आसान बनाती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों हित में लगातार निर्णय ले रहा है, जिसके परिणाम भी अब स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों ने विश्वविद्यालय का नाम देश और रौशन किया है और उनकी इच्छा है कि वे और बेहतर करें। डॉ पांडेय ने कहा कि जिन लोगों के खेल में मेडल नहीं मिल सका है उन्हें निराश नहीं होना चाहिए और अपनी कमियों को दूर करने के प्रयास करने चाहिए ताकि वे अगली बार सफल हो सकें।
निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमन त्रिवेदी ने कहा कि कुलपति डॉ पांडेय विश्वविद्यालय के छात्रों के सम्यक विकास लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। डॉ पांडेय ने जो दीक्षारंभ कोर्स शुरू किया था वो अब पूरे देश में लागू कर दिया गया है। दीक्षारंभ के दौरान छात्रों के सम्यक विकास के लिए देश भर के विशेषज्ञों को बुलाया जाता है जो अपने आप में अनूठी पहल है।
विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ राजेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन, 1500 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में उद्यानिकी महाविद्यालय पिपरा कोठी के रोहिताश्व ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि महिला वर्ग में टीसीए ढोली की करीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह टेबल टेनिस में पुरुष वर्ग में बेसिक साइंस के दिव्यांशु प्रजापति जबकि महिला वर्ग में पीजीसीए की शीतल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में पिपरा कोठी के नितिन सिंह गहरवार ने जबकि महिला वर्ग में बेसिक साइंस की मनीषा भारती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ‌ । शाट पुट के पुरुष वर्ग में टीसीए ढोली के पंकज कुमार ने जबकि महिला वर्ग में टीसीए ढोली के संध्या कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वालीबॉल प्रतियोगिता में टीसीए ढोली की टीम ने बाजी मारी और उद्यानिकी महाविद्यालय पिपरा कोठी की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह के दौरान निदेशक अनुसंधान डॉ ए के सिंह , निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ मयंक राय, डीन बेसिक साइंस डॉ अमरेश चंद्रा, डीन इंजीनियरिंग डॉक्टर राम सुरेश वर्मा ,डीन टीसीए ढोली डॉ पी पी सिंह, डीन उद्यानिकी महाविद्यालय पिपरा कोठी डॉ आर के झा, निदेशक बीज डा डी के राय, डॉ शिवपूजन सिंह , डॉ महेश कुमार , डॉ राज्यवर्धन समेत विभिन्न शिक्षक वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here