जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान…जय सियाराम, अखिलेश-डिंपल यादव भी हुए राममय

0
96
Spread the love

लखनऊ: राम मंदिर का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों हो गया है। देश-दुनिया में राम मंदिर को लेकर भारी उत्साह है। आम लोगों के साथ बिजनेस मैन, बॉलीवुड और खेल जगत के तमाम सेलिब्रिटी इस पल के साक्षी बने। शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसके बाद आरती की गई। अयोध्या राममय है। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी ने अपने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया।

॥ उस पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम’ ॥
॥ जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान ॥
फ्रिज, वॉशिंग मशीन पर मिल रहा है बंपर छूट, 55% तक का ऑफर

अखिलेश यादव की ओर से किए गए वीडियो में रामराज्य का वर्णन किया गया है। वहीं, उनकी पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने भी एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने राम दरबार की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा…
॥ जो करे मर्यादा का मान ॥
॥ उस हृदय बसे सियाराम ॥
|| जय सियाराम ||

बता दें कि विहिप ने अखिलेश यादव को न्योता दिए जाने की बात कही थी, लेकिन अखिलेश यादव ने कहा था कि जिसे हम पहचानते तक नहीं, उससे न्योता नहीं स्वीकार करते हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सपा का कोई नेता नहीं गया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से भी कोई नेता शामिल नहीं हुआ है, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को निमंत्रण दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here