नगर निगम के नए नगर आयुक्त के योगदान के उपरांत उप-महापौर ने किया स्वागत, इस नए कार्यकाल में बेतिया के विकास को दुर्त्त गति से बढ़ाने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया

0
36
Spread the love

बिट्टू कुमार
पश्चिम चम्पारण/बेतिया। नगर निगम के नवनियुक्त नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने कार्यालय में अपना योगदान दे दिया इस मौके पर उपमहापौर गायत्री देवी ने उन्हें फूल माला,अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया तथा नए कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित की। उपमहापौर ने कहा की आपसे नगर निगम की जनता को खास उम्मीद है और आशा है पिछले 2 वर्षों में जो कुछ नगर निगम में हुआ उससे पूरे नगर निगम वासियों को बेहद चोट पहुँची है। आशा है अब उसकी पुनरावृत्ति न हो तथा हम सभी मिलकर एक साथ कार्ययोजना तैयार करें और उसे धरातल पर उतारे। इस बाकी बचे तीन वर्षों का सदुपयोग करते हुए दुर्त्त गति से बेतिया का विकास हो इस कार्य मे हमारा परस्पर सहयोग मिलेगा। नवागत नगर आयुक्त ने भी उप महापौर के बातों का समर्थन किया। मौके पर उप नगर आयुक्त गोपाल कुमार, आँचलि कुमारी,अशफाक अहमद,अर्पित कुमार, समेत अनेकों कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here