संत गाडगे जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई

0
2
Spread the love

पश्चिम चम्पारण/बिट्टू कुमार,बेतिया। स्थानीय बनुछपर स्थित महेंद्र कॉलोनी में जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर चौधरी के आवास पर रविवार को संत गाडगे जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई तथा उनके विचारों को वक्ताओं द्वारा रखा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक नंदकिशोर चौधरी ने कहा कि संत गाडगे जी महाराज का पूरा जीवन समाज के लोगों को जागरूक करने में व्यतीत हुआ। वे स्वयं अनपढ़ होते हुए भी बच्चों को शिक्षित करने का आह्वान किया तथा कहा कि दो रोटी कम खाओ किंतु अपने बच्चों को जरूर पढ़ाओ, क्योंकि शिक्षा से ही विकास का रास्ता खुलता है। हमें नशा पान एवं अंधविश्वास से दूर रहने की जरूरत है।

हमें गाडगे जी महाराज के बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है।|जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि हम अपनी गरीबी को और पिछड़ापन को दूर करना चाहते हैं तो शिक्षित होना होगा और संत गाडगे जी महाराज के बताए गए रास्ते पर चलना होगा। वही कार्यक्रम का संचालन करते हुए साहित्यकार- वरिष्ठ कवि डॉक्टर गोरख प्रसाद मस्ताना ने कहा कि संत गाडगे जी महाराज ने जो काम समाज के उत्थान के लिए किया वह आज भी उनके नाम से महाराष्ट्र में कई संस्थान चलाए जाते हैं। मौके पर डा.उपेंद्र कुमार ,डॉक्टर प्रेम कुमार ,मुन्ना राव ,अमृता बाला, रामकिशोर बैठा, शैलेंद्र कुमार, उषा बौद्ध ,संजय बौद्ध, राकेश फूले ,वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ,देवनारायण राम ,मनोज कुमार ,मधुसूदन गुप्ता ,एस.के. राव सहित कई अन्य उपस्थित रहे हैं तथा अपनी बातों को रखे।|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here