अवैध खनन करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई : उपायुक्त

0
2
Spread the love

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान खनन विभाग द्वारा 158 वाहन किए गए सीज, 50 लाख 46 हजार 827 रूपये का वसूला जुर्माना

करनाल, (विसु)। उपायुक्त उत्तम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और उनके वाहन भी जब्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा जाए और खनन विभाग की ओर से संबंधित को नोटिस जारी किए जाएं और रिकवरी के लिए पेनल्टी भी लगाई जाए।
उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने एनफोर्समेंट एसएचओ को निर्देश दिए कि वे अवैध खनन पर नियंत्रण लगाने के लिए अपनी गतिविधियों को बढ़ाएं और उन पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने अवैध खनन को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में आगे की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर आगे कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए आम जनता भी सहयोग करें और ऐसे लोगों की सूचना प्रशासन को दें।
उन्होंने कहा कि खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध खनन के मामले में जब्त किए गए वाहनों में से सुपरदारी के बाद शेष वाहनों का निपटारा भी जल्दी करवाएं। उन्होंने कहा कि जहां जहां अवैध खनन की शिकायतें मिलती है, ऐसे स्थानों पर पुलिस विभागों के साथ-साथ खनन विभाग के अधिकारी भी अपनी पैनी नजर रखें और अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं तथा उनकी एफआईआर भी दर्ज करवाएं।
इस मौके पर जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल ने बताया कि अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक जिले में अवैध खनन के मामले में 158 वाहनों को जब्त किया गया जिनमें से 26 वाहनों को सुपरदारी पर तथा 7 वाहनों को अपील पर छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 से लेकर मार्च माह में अब तक जब्त किए गए 158 वाहनों से जुर्माने के रूप में 50 लाख 46 हजार 827 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
इस मौके पर असंध के एसडीएम राहुल कुमार, करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, आरटीए विजय देशवाल, डीडीपीओ संजय टांक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सलिंद्र अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here