एक बेटे की चाहत में नौ-नौ बच्चा पैदा कर दिया
भवेश कुमार
मोतिहारी । मोतिहारी में शुक्रवार को सीएम नीतीश ने एक बार फिर से परिवारवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि खाली बेटी हो रही थी, बेटा नहीं हो रहा था। तो और ज्यादा पैदा कर लिया। जब हट गया तो बीबी को बना दिया, उसके बाद बेटी बेटा सबको बना दिया।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने लालू परिवार और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में इतना काम हो रहा है, इसको याद रखिएगा। यह सब हम लोगों का किया हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले कोई इधर उधर गड़बड़ करता था, खाली अपने परिवार के चक्कर में रहता था। हम गलती किए कि एक बार उसको बना दिए थे, जब गड़बड़ का पता लगा तो हम हटा दिए।
उन्होंने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि नौ बाल बच्चा पैदा किया है। इतना बाल बच्चा कोई पैदा करता है । खाली बेटी हो रही थी, बेटा नहीं हो रहा था तो और ज्यादा पैदा कर दिया। जब हट गया तो बीबी को मुख्यमंत्री बना दिया , उसके बाद बेटा-बेटी सबको बनाया। हमलोगों को देखिए। हमलोग काफी दिनों से राजनीति में हैं, हमलोग कभी अपने परिवार की बात करते हैं। हम लोगों के लिए पूरा बिहार परिवार है। इसलिए ऐसे लोगों के प्रति ध्यान रखिए। ये कोई काम करने वाले नहीं हैं।
चुनावी सभा को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,मंत्री विजय चौधरी, जनक जमार, राज्यसभा सांसद संजय झा, जदयू विधायक शालिनी मिश्रा समेत कई एनडीए नेताओं ने संबोधित किया ने भी संबोधित किया ।