शहीदों के अधूरे सपने को साकार करने का लिया संकल्प

0
61
Spread the love

देश में रोजगार के अवसर खत्म : अमित

सुभाषचंद्र कुमार
समस्तीपुर पूसा। भाकपा-माले का 55वाँ स्थापना दिवस पूसा प्रखंड के कुबौलीराम में नया टोला में सुनिता देवी व डीह पर पारो देवी, दक्षिणी हरपुर में पंचायत सचिव भाग्यनारायण राय की अध्यक्षता में मनाया गया। संचालन भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। झंडोत्तोलन के पश्चात पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी व शहीदों के अधूरे सपने को साकार करने का संकल्प लिया।

भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पचास सालों में भाकपा-माले का क्रांतिकारी संकल्प और भी दृढ़ हुआ है। संघर्षों और पहलकदमियों का दायरा पार्टी और जन-संगठनों के नेतृत्व में बढ़ा है। आजादी व लोकतंत्र के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संघर्ष तेज हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि आज देश में रोजगार के अवसर खत्म होते जा रहे हैं, सांप्रदायिक हमले बढ़ रहे हैं। काॅरपोरेट लूट और जन-कल्याण की योजनाओं एवं लोकतांत्रिक अधिकारों पर व्यवस्थित हमले तेज हो गये हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जनता की क्रांतिकारी पार्टी होने के नाते हमें अपनी पूरी ताकत लगाकर इस काॅरपोरेट-सांप्रदायिक हमले का मुकाबला करना होगा।

मौके पर जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य सुरेश कुमार, रविन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह समेत मो. इश्ताक, अजय कुमार, शोभा देवी, बिंदु देवी, शीला देवी, अनिता देवी, सुजाता कुमारी,विभा देवी, सिंधु देवी,जयकला देवी,कैलाश राम,मौली देवी,गीता देवी,पूनम देवी,अलका देवी, सेवक पासवान, सीता देवी, रेश्मा देवी, सुशीला देवी, ज्योति देवी,अनिता देवी, सुदामा देवी आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here