राजापाकर। संजय श्रीवास्तव।
मंगलवार सुबह बिदुपुर थाना के पास स्थित बांसबारी में अचानक लगी भीषण आग से अफरातफरी मच गई। आग की भयावहता देखकर आसपास के दुकानदार, बैंक कर्मी, थाना कर्मी और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। सभी लोग अपने-अपने तरीके से आग बुझाने में जुट गए।
थानाध्यक्ष अरुण कुमार समेत लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी आग बुझाने के प्रयास में लगे रहे। किसी ने मोटर पंप से पानी डालने की कोशिश की, तो किसी ने बाल्टी और चापाकल से पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
हालांकि, आग बुझने के लगभग एक घंटे बाद हाजीपुर से दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। इससे पहले ही स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। घटना से लोग हैरान और नाराज थे, क्योंकि बिदुपुर थाना से महज 100-150 मीटर दूर होने के बावजूद दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंची।
थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि दमकल वाहन में तेल की कमी के कारण वह मौके पर नहीं आ सका। इस बयान से लोगों में रोष और बढ़ गया।
राजद के प्रदेश महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग के पदाधिकारी मनमर्जी से काम कर रहे हैं और जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव ने सरकार और प्रशासन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि संवेदनहीन पदाधिकारियों की लापरवाही का यह नतीजा है।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता एजाज अहमद ने दोषी अधिकारियों को सस्पेंड कर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की।
लोगों का कहना है कि गर्मी की शुरुआत में ही फायर ब्रिगेड का यह हाल है, तो आने वाले दिनों में हालात और भयावह हो सकते हैं।
#अगलगी_हादसा #फायर_ब्रिगेड_लापरवाही #बिदुपुर_अगलगी #प्रशासनिक_लापरवाही #बिहार_खबर #सुरक्षा_व्यवस्था