गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर

0
26
Spread the love

इन्द्री(सुनील शर्मा)
उपमंडलीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने के लिए नई अनाज मंडी में खंड के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी गुरनाम सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवलोकन के उपरांत कहा कि 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्रता दिवस समारोह हमारे देश का ऐतिहासिक पर्व है। इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अच्छी प्रस्तुति देने के लिए पूर्वाभ्यास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आपसी तालमेल व टीम भावना से कार्य करने व पूर्वाभ्यास से बच्चे अच्छी प्रस्तुतियां दे सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राएं से कहा कि वे अनुशासन में रहकर पूर्वाभ्यास करें और समारोह स्थल पर अनुशासन में रहें। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि जिन अध्यापकों की ड्यूटी बच्चों के साथ पूर्वाभ्यास कार्यक्रमों में लगी है, वे अपनी देखरेख में ही बच्चों को समय पर समारोह स्थल पर लाए और लेकर जाए। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को अन्तिम फुल ड्रेस रिर्हसल होगी और 26 जनवरी को समारोह स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here