प्रशासन की ओर से ईद को लेकर शांति बैठक का आयोजन

0
60
Spread the love

रानीगंज । मुस्लिम समुदाय के पवित्र त्योहार ईद को देखते हुए आज रानीगंज के षष्ठी गोड़िया इलाके में स्थित पब्लिक लाइब्रेरी में रानीगंज थाने की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया था।
इस बैठक में इस क्षेत्र के तमाम मस्जिद कमेटी से जुड़े पदाधिकारी रानीगंज थाना के आईसी बिकास दत्ता,दमकल विभाग के अधिकारी,आबकारी अधिकारी,रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा इस इलाके के ज्वाइंट बीडीओ तथा सभी पार्षद उपस्थित थे। यहां पर आने वाले ईद के त्यौहार को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और यह फैसला लिया गया कि जिस तरह से हर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता है ईद को भी उसी तरीके से बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए मुजम्मिल शहजाद ने कहा कि जिस तरह से अभी होली का त्योहार बीता और सब धर्म के लोगों ने मिलजुलकर इस त्यौहार को बनाया ठीक उसी प्रकार यह का त्यौहार भी मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि कल अलविदा की नमाज है उसके बाद ईद का त्यौहार मनाया जाएगा अपने कहा कि इसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से बिजली पानी साफ सफाई सहित सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई हैं प्रशासन की तरफ से भी यह आश्वासन दिया गया है कि शांतिपूर्ण तरीके से ईद का त्यौहार मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि आज विभिन्न मस्जिद कमेटी से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे उन्होंने अपने कुछ समस्याओं के प्रति उनका ध्यान आकर्षित किया उन्होंने कहा कि बिजली पानी जैसी जो कुछ छोटी छोटी समस्याएं हैं उनको दूर कर लिया जाएगा ताकि ईद का त्यौहार सब खुशी-खुशी मना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here