The News15

Pathan Controversy: बॉयकोट पठान” के बाद भी दीपिका की मुस्कान देखकर कई लोगो के जले दिल

Spread the love

प्रियंका रॉय

पठान मूवी का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के साथ ही दीपिका पादुकोण और शारूख खान लगातार हिंदु संगठनों के निशाने पर आ गए है। इस गाने के बाद से ही फिल्म को बॉयकोट करने की जंग छिड़ी हुई है। इतना ही नहीं दीपिका को कई तरह की धमकिया भी मिल रही है। बेशर्म रंग गाने मे दीपिका ने केसरी रंग की ड्रेस पहनी हुई है, जिसका राजनेता से लेकर बड़े-बड़े अभिनेता भी जमकर विरोध कर रहे है। इस गहमागहमी के बीच गाने की रिलीज के बाद दीपिका पादुकोण पहली बार स्पॉट हुई हैं। पर उनका जो रिएक्शन था उसे देखकर हर कोई हैरान है। जी हां बेफिक्र दीपिका को जैसे कोई फर्क ही ना पड़ा हो। हंगामे के बीच दीपिका पादुकोण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो व्हाइट शर्ट के साथ बेज जैकेट और पैंट में नजर आईं। आंखो मे गोगल्स लगाये और अपने बालों को बिखेरे और चेहरे पर मुस्कुराहट समेटे मानों बॉयकोट गैंग से कोई पर्क ना पड़ रहा हो।

 

पहले भी कई बार ड्रेस को लेकर दीपिका हो चुकी है बॉयकोट

बॉलिवुड की फेमस एक्टर दीपिका पीदुकोण के लिए ये पहली बार नहीं है जब उनके लुक को लेकर हिंदु संगठन ने ऐतराज जताया हो। जिसके कारण फिल्म मेकर्स ने उनके ड्रेस मेे बदलाव किया था। लेकिन उनकी इस कोंट्रोवर्सी ने पद्दमावत फिल्म को फिल्म को सुपर डुपर हिट बना दिया था।

”बॉयकोट पठान” के बाद भी दीपिका की मुस्कान देखकर लोंगो के जले दिल

फिल्म बॉयकोट होने के बाद जब दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट पर पहली बार स्पॉट किया गया तो उनके इस बेफिक्र मुस्कुराहट से कईयों के दिलों को जला दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें घेंरना शुरू कर दिया। यूजर्स ने लिखा ”गाने पर बवाल मचा है और इन्हें कोई फर्क ही नहीं है मुस्कुरा रही हैं?”