एक दर्जन मामलों का वांटेट कुख्यात शराब माफिया रंजीत गुप्ता गिरफ्तार

0
2
Spread the love

पीपराकोठी: जिले के अलग अलग थानों के एक दर्जन मामलों का मोस्ट वांटेड कुख्यात शराब माफिया जीवधारा का रंजित गुप्ता छापेमारी में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक का कार्यालय मोतिहारी द्वारा दी जानकारी के अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 के नेतृत्व एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के सहयोग से शराब माफिया रंजीत कुमार गुप्ता को पीपराकोठी थाना अंतर्गत जीवधारा के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार व्यक्ति पर दस हजार का ईनाम भी था। अभियुक्त का पूर्व में भी जिले और जिले से बाहर मुजफ्फरपुर, गया, औरंगाबाद में शराब एवं स्प्रिट मामलों में अपराधिक इतिहास रहा है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध केसरिया थाना के शराब कांड में माननीय न्यायालय के आदेश के आलोक में इनके घर पर कुर्की की कार्रवाई भी हुई हैं। गिरफ्तार माफिया पर पीपराकोठी थाना में थाना पांच, मुफासिल थाना में दो, नगर थाने में एक, केसरिया थाने में एक, गाया, मुजफ्फरपुर और औरंगाबाद के थानों में एक एक मामला दर्ज है। पीपरा कोठी थाने में वर्ष 19 में सड़क दुर्घटना मामले में दो, वर्ष 2004 में मारपीट, वर्ष 2000 में हत्या, वर्ष 2010 में सरकारी कार्य में बाधा, वर्ष 21 और 17 में उत्पाद, वर्ष 21 में चुनाव अधिनियम और तीन जिलों में उत्पाद अधिनियम, केसरिया में वर्ष 24 में शराब कांड और पकड़ीदयाल थाने में वर्ष 2004 में एनडीपीएस मामले में एफआईआर दर्ज है। सभी मामलों में पुलिस उसे ढूंढ रही थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02 जितेश पांडेय ने बताया कि पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में जितेश पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-02, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, मनीष कुमार, जिला आसूचना इकाई, परमानंद ठाकुर, जिला आसूचना इकाई, चिरंजीवी कुमार, जिला आसूचना इकाई डीआईयू की टीम शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here