ऑन डिमांड लग्जरी कारों को चोरी करने वाले गिरोह नोएडा पुलिस ने किया पर्दाफाश

0
69
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने पांच मिनट में लग्जरी कार चोरी करने वाले छह शातिर बदमाशों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कि लग्जरी कारों के ईसीएम (इलेक्ट्रानिक कंटेंट मैनेजमेंट) को रि प्रोग्राम करके नया कोड जनरेट कर और की-मोड जनरेट करके गाड़ी की डुप्लीकेट चाबी बनाते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की 10 लग्जरी कार बरामद की गई हैं।

बता दे कि नोएडा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस एफएनजी रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान भारत अस्पताल के पास सर्विस रोड पर दोपहर करीब एक बजे 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान खलील, मोनु कुमार, सोनू, राजेश कक्कड उर्फ राजा , अली शेर उर्फ इमरान, प्रमोद को गिरफ्तार किया गया। इनकी उम्र 29 से 38 साल के बीच की है। गिरोह के सदस्य पंजाब, नार्थ ईस्ट समेत 11 राज्यों में चोरी की कारों को शौकीन लोगों को खपा रहे थे। बताया गया कि ये बदमाश होटल आदि के बाहर खड़ी मंहगी कार को चंद मिनटों में उड़ा ले जाते हैं।

बता दे कि इनके पास KEY PROGRAMMING PAD भी मिला है। इसको पहले से इंटरनेट से कनेक्ट करते है। इसके बाद गाड़ी के ECM (Electronic content management) मशीन को Reprogramme कर लेते है। जिससे नया की-मोड जनरेट करने के बाद गाडी की डूप्लीकेट चाबी बना लेते है। इस की-पेड से ये पूरी कार को कंट्रोल कर लेते है। इस काम में महज 5-10 मिनट का समय लगता है। इनके द्वारा चाबी अपने पास गाडियों के लॉक तोड़ने व डूप्लीकेट चाबी बनाने के उपकरण भी है।

चोरी करने के बाद ये लोग कार की नंबर प्लेट को हटा लेते थे। दो से तीन दिन तक सुरक्षित स्थान पर रखते। इसके बाद चोरी की गाड़ियों के फर्जी आरसी व नंबर प्लेट तैयार करने के बाद बार्डर पार कराते थे। इस दौरान यदि कही पुलिस चैकिंग हो जाए तो ये अपने आप को मैकेनिक बताकर वहां से निकल जाते थे। इनके पास कार से संबंधित सभी उपकरण होते थे। इसलिए इन पर ज्यादा शक नहीं होता था।

LEGENDR FORTUNER, सफेद रंग की क्रेटा कार, सफेद रंग की ब्रेजा कार, सफेद रंग की क्रेटा बिना नम्बर प्लेट, सफेद रंग की क्रेटा कार बिना नम्बर प्लेट, सफेद रंग की क्रेटा कार बिना नम्बर प्लेट, सफेद रंग की बिना नम्बर प्लेट टाटा सूमो गोल्ड, सफेद रंग की बिना नंबर इको कार, मारुति रिट्ज और स्विष्ट रंग सफेद बरामद की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here