कुलपति, महामहिम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित सभी मंत्रालय व पदाधिकारियों को भेजा स्मार-पत्र
सुभाषचंद्र कुमार
समस्तीपुर। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा परिसर में पत्रकार को जानकारी देते हुए अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान उनके पिता स्वर्गीय विनोद कुमार राय जो ईख अनुसंधान संस्थान पूसा कृषि विश्वविद्यालय में तकनीशीयन पद पर थे जो 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में बतौर पीठासीन पदाधिकारी कार्यरत थे। कार्य के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई।
बार-बार आश्वासन के बाद हताश होकर 22 फरवरी 2024 को विश्वविद्यालय परिसर में ही अनिश्चितकालीन अनशन बैठ गए थे, इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन व समस्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी के उपस्थिति में देर शाम चार माह के अन्दर अनुकंपा नियुक्ति प्रक्रिया पूरा कर लेने का लिखित आश्वासन दिया गया था। मगर चार माह बीत जाने के बाद नियुक्ति संबंधी सूचना नहीं देने के बाद परेशान होकर शहीद विनोद राय के पत्नी चिंता देवी व अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार विश्वविद्यालय कुलपति, महामहिम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चुनाव आयोग, केंद्रीय कृषि मंत्री, जिलाधिकारी व स्थानीय सांसद, विधायक सहित संबंधित सभी मंत्रालय व पदाधिकारियों को स्मार-पत्र भेजा है।
आगे उन्होंने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय परिसर में राजनीतिक दलों के साथ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।