कानू हलवाई महासंघ जनकपुरधाम का नया अधिवेशन संपन्न

0
3
Spread the love

जनकपुरधाम। कानू हलवाई समाज महासंघ जनकपुरधाम का महाधिवेशन प्रमोद कुमार साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस महाधिवेशन का प्रमुख अतिथि मधेशी आयोग के अध्यक्ष जीवछ साह थे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कानू सान्याल समाज शैक्षिक, आर्थिक तथा राजनीति रूप से काफी पीछे है। इसके लिए समाज में जनचेतना लाना होगा। उन्होंने कहा कि कानू हलवाई समाज में एकता की कमी है।इस लिए समाज संगठित हो।
महाधिवेशन में नगर कार्य समिति तथा युवा मंच का गठन किया गया।नगर कार्य समिति में बलराम साह अध्यक्ष चुने गए।इसी तरह उपाध्यक्ष में नथुनी साह सचिव में अनिल कुमार साह, सहसचिव में किसन साह, कोषाध्यक्ष में बिक्रम साह चुनें गये हैं।इसी तरह मनोहर प्रसाद साह, पंकज साह, जगदीश साह, नथुनी साह तथा लक्ष्मेश्वर साह सदस्य बनाये गये हैं।
इसी युवा मंच में त्रिदेव प्रसाद साह अध्यक्ष बनाये गये है। उपाध्यक्ष में दीपक गुप्ता, सचिव में ई.प्रशांत कुमार साह,सह सचिव बिक्रम साह बनाये गये हैं।
राम शंकर साह, संतोष साह, चंद्र मोहन साह,तेज नारायण साह, सुमित साह तथा कन्हैया प्रसाद बनाये गये हैं।
महाधिवेशन में केन्द्रीय अध्यक्ष राज कुमार साह, सांसद उर्मिला साह, केन्द्रीय उपाध्यक्ष राज कुमार कानू, महासचिव सुरेश प्रसाद कानू, मारवाड़ी सेवा समिति जनकपुरधाम के अध्यक्ष निर्मल कुमार चौधरी, नागवंशी चौरसिया समाज के अध्यक्ष प्रदीप भगत सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here