Manoj Bajpayee Birthday – मनोज बाजपेयी का देश में हो रहे दंगों के बीच “भगवान और खुदा” एक संदेश
मनोज बाजपेयी Manoj bajpayee birthday का नाम सुनते ही आपके दिमाग में उनका यह डायलॉग जरूर आता होगा, “बादशाह की गली में आ के उसका पता नहीं पूछते। गुलामों के झुके हुए सिर खुद-बा-खुद रास्ता बता देते हैं।” “मनोज बाजपेयी” Manoj bajpayee birthday अब आप सोच रहे होंगें कि हम इनके बारे में क्यों बात कर रहें हैं?
दरअसल आज यानि 23 अप्रैल को मनोज बाजपेयी manoj bajpayee birthday का जन्मदिन है देश भर से लोग उनको बधाईयाँ और शुभकामनाएँ भेज रहे हैं। इसी बीच मनोज बाजपेयी (milap zaveri twitter) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे खुदा और भगवान की बात कर रहे हैं।
आपको बता दें, कि देशभर में साम्प्रदायिक दंगों की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं। और यह मुदा देशभर में फैलता जा रहा है। जिससे लोगों में हिंसा की भावना बढ़ रही है। रोजमर्रा के दिनों में लड़ाई-झगड़े, खून-खराबा, लाठी-चार्ज, पथ्थरबाजी, आग, हिंदू-मुस्लिम आदि शब्द ऐसे शामिल हो गये है। जैसे मानों ये हमारी जिंदगी में पहले से ही शामिल हो। आजकल सभी के दिनों की शुरूआत इन्ही शब्दों से हो रही हैं।
manoj bajpayee birthday वीडियो
राजनेता हो या अभिनेता सभी इस मुद्दे को गहराई से देख रहे हैं। इसी बीच मनोज बाजपेयी का वायरल वीडियो milap zaveri twitter सभी का दिल जीत रहा हैं। इस वीडियो में मनोज एक कविता गाते दिख रहे हैं। मनोज बाजपेयी के 53वें जन्मदिन पर उनका यह वायरल वीडियो milap zaveri twitter समाज में एक अच्छा संदेश दें रहा हैं।
यहाँ क्लिक करके आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जा सकते है
बॉलिवुड के दिग्गज सेलिब्रेटी मनोज बाजपेयी वीडियो में अपने जन्मदिन manoj bajpayee birthday पर देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच बढ़ती दूरी के बारे में करते नज़र आ रहे हैं। उसमें वे भगवान और खुदा की बात कर रहे हैं।
वीडियो में मनोज एक कविता गा रहे हैं। जिसके बोल मिलाप जावेरी ने लिखें हैं। आपको बता दें, कि यह वीडियो 2020 में जब कोरोना काल था तब शेयर किया गया था और आज मनोज के जन्मदिन manoj bajpayee birthday पर मिलाप ने इसे अपने ट्विटर आकाउंट milap zaveri twitter पर फिर से शेयर किया गया हैं।
milap zaveri twitter पर वायरल वीडियो सभी का दिल जीत रहा हैं। इस वीडियो में मनोज एक कविता गाते दिख रहे हैं। मनोज बाजपेयी के 53वें जन्मदिन पर उनका यह वायरल वीडियो milap zaveri twitter समाज में एक अच्छा मेसेज दे रहा है
इस वीडियो में मनोज बोलते हैं कि “भगवान और खुदा, आपस में बात कर रहे थे। मंदिर और मस्जिद के बीच एक चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे, कि हाथ जोड़े हुए हों या दुआ में उठें कोई फर्क नहीं पड़ता है। कोई मंत्र पढ़ता है, तो कोई नमाज पढ़ता हैं। इंसान कों क्यों नहीं आती शर्म है। जब वो बंदूक दिखाकर पूछता है। कि क्या तेरा धर्म है।, उस बंदूक सें निकली गोली न ईद देखती है न होली, सड़क पर बस सजती है,बेगुनाह की खून की होली”
अन्य खबरे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
milap zaveri twitter वीडियो देखें
milap zaveri twitter वीडियो की शुरूआत ही शंख, घंटी और अज़ान से होती है। फिर मनोज कविता गाना शुरू करते हैं। मिलाप अपने ट्विटर अकाउंट पर कविता को शेयर करते हुए लिखते है कि ‘भगवान और खुदा’ 2020 में मेरा द्वारा लिखी गई और मनोज बाजपेयी द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से इसे प्रर्दशित किया गया है, उनकी उपस्थिति और अभिनय आज भी मेरे रोंगटे खड़े कर देता है। इसमें सभी भारतीयों और मनुष्यों के लिए और हमारे पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है।
इस कविता के बारे में बताते हुए मिलाप कहते है कि हाल ही में कछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जहां हिंदू- मुस्लिम समुदाय आपस में भिड़ गये ऐसे में यह वीडियो अनुरूप हैं।
बता दें, कि मिलाप जावेरी की यह दूसरी कविता है इससे पहले मिलाप ने मेरा भारत महान कविता लिखी थी जिसमें जॉन अब्राहम ने भूमिका अदा की थी। मिलाप ने मनोज वाजपेयी के साथ सत्यमेव जयते फिल्म में एक साथ काम किया है।