कला संगम प्रतियोगिता उम्मीद से ज्यादा हुई सफल, शहर के सौंदर्य और स्वच्छता को मिला बढ़ावा, निगमायुक्त ने इसका श्रेय जुनूनी और समर्पित कलाकारों को दिया
करनाल, (विसु)। महात्मा गांधी चौक पर शुक्रवार को राज्य स्तरीय कला संगम प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। नगर निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इसकी थीम महाभारत पर आधारित थी। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की 10 टीमों ने भाग लिया।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त ने प्रतिभागी कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कला संगम प्रतियोगिता उम्मीद से भी ज्यादा सक्सेस हुई है। इसका श्रेय उन्होंने प्रतिभागी कलाकारों को देते हुए कहा कि यह उनकी दिनभर की गई कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। उन्होने कहा कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज की दीवार के स्पेस पर पेंटिंग बनाना किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन जुनूनी और समर्पित कलाकारों ने इसे यर्थाथ कर दिखाया। उन्होंने कहा कि हम इन पेंटिंग को एक धरोहर के रूप में सहेज कर रखेंगे और प्रयास रहेगा कि दोबारा भी कलाकारों को आमंत्रित कर करनाल की अन्य जगहों पर भी इस तरह का आयोजन करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि कला संगम कार्यक्रम अपने-आप में अनूठा कार्यक्रम रहा, जिसमें प्रतिभागी कलाकारों का जनून देखते ही बनता था। उन्होंने कहा कि करनाल जो कि स्मार्ट सिटी है, के सौंदर्यकरण को बढ़ावा तथा स्वच्छता के प्रति नागरिकों का ओर जुड़ाव करने के प्रति आज का आयोजन एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे इस शहर के सौंदर्यकरण तथा स्वच्छता में वृद्धि हुई है। दीवार पर महाभारत आधारित चित्रों को जिस तरह से पेंटिंग में उतारा गया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि यहां से गुजरने वाले लोग इन पेंटिंग को देखकर अपने मन में करनाल की सुंदरता को बसा कर ले जाएंगे। उन्होंने कला संगम प्रतियोगिता में सम्मलित सभी प्रतिभागियों को साधुवाद दिया।
गौरतलब रहे कि कला संगम प्रतियोगिता में आई 10 टीमों का पहले रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके बाद उन्हें ब्लॉक्स तथा पेंट व ब्रश इत्यादि पेंटिंग में इस्तेमाल होने वाला समान आबंटित किया गया। कलाकारों ने महाभारत थीम पर आधारित महारथी अर्जुन को गीता का संदेश देते श्रीकृष्ण, वृक्ष पर बैठे पक्षी की आंख को बेदते अर्जुन, मुरली बजाते श्रीकृष्ण, रथ का पहिया उठाते श्रीकृष्ण तथा ब्रह्मा, विष्णु महेश के स्वरूप को रंगो से उकेरा। प्रतिभागियों के लिए रिफ्रेशमेंट व लंच की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गई थी। प्रतियोगिता कार्यक्रम में एयू स्मॉल फाईनेंस बैंक का भी सहयोग रहा।
इन कॉलेज की टीमें रही मौजूद- प्रतियोगिता में शहर के श्री गुरु नानक खालसा कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, केवीए डीएवी वूमेन कॉलेज, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अतिरिक्त अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र व भिवानी कॉलेज की संयुक्त टीमों ने भाग लिया।
ज्यूरी में यह रहे शामिल- बतां दे कि नगर निगम आयुक्त द्वारा प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करने के लिए अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार की अध्यक्षता में ज्यूरी का गठन किया गया था। मुख्य नगर योजनाकार, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, कार्यकारी अभियंता (स्वच्छता) व मुख्य सफाऊ निरीक्षक ज्यूरी के सदस्य रहे। जजों के निरीक्षण के पश्चात निगमायुक्त ने भी सभी पेंटिंग का निरीक्षण किया और प्रतिभागी टीमों के कार्य की खूब सराहना की।
पुरस्कार वितरण निम्न प्रकार से रहा:- प्रतियोगिता में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम को 5500 रुपये का प्रथम पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इनमें राहुल कुमार, संदीप, रोहित कुमार, विकास व अंकुश शामिल रहे। करनाल के गुरू नानक खालसा कॉलेज की टीम को 3100 रुपये का द्वितीय पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इनमें मोनिका, तनीशा, आरती, अंकुश व अमन शामिल रहे। खास बात यह रही कि प्रतिभागियों द्वारा अच्छी पेंटिंग बनाने के चलते तृतीय पुरस्कार दो टीमों को दिया गया। इनमें एक टीम गोरव व हरप्रीत कौर की तथा दूसरी टीम आकाश, अंकुश, सुबजिंदर सिंह व राहुल कुमार की रही। दोनो टीमों को 2100-2100 रुपये तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इन टीमों में विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थी शामिल रहे। इनके अतिरिक्त अन्य 6 टीमों को 1100-1100 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार व अशोक कुमार, वरिष्ठï लेखा अधिकारी बलविन्द्र सिंह जग्गी, कार्यकारी अभियंता प्रियंका सैनी, सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह व ऊषा रानी, सहायक सफाई निरीक्षक प्रवेश कुमार व गुलाब सिंह, सहायक मनोज मान, ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह, एक्सपर्ट अंकित, मोटीवेटर टीम तथा नगर निगम के युवा स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर मौजूद रहे।