मंत्री ने किया 27 लाख की योजनाओं का किया उद्घाटन

0
79
Spread the love

सूबे के गांव बन रहे स्मार्ट, शहरों जैसी मिल रही सुविधाएं

 

राजगीर। ग्रामीण विकास सह उपभोक्ता संरक्षण सह समाज कल्याण मंत्री श्रवण कुमार ने सोमवार को राजगीर व सिलाव प्रखण्ड के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। लगभग 27 लाख रुपये की लागत से बनी योजनाओं का उद्घाटन समारोह में उनके साथ सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव एवं अन्य मौजूद थे। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार द्वारा राजगीर नगर परिषद क्षेत्र के मोरा गांव के देवी स्थान में तीन लाख 25 हजार रुपये की लागत से बनीं 10 सीट वाली कुर्सी का उद्घाटन किया गया। वहीं ठेरा गांव में राजेन्द्र के घर से मीठी कुआं तक पांच लाख की लागत से बनी नाली व ईंट सोलिंग का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा घोस्तावां पंचायत के जिन्दाबिगहा में 9 लाख 57 हजार 493 रुपये की लागत से बनी आंगनबाड़ी केन्द्र और नानंद पंचायत के नानंद गांव में 9 लाख 9 हजार 972 रुपये की लागत से बनी आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा बेन प्रखण्ड के शहरी क्षेत्र के अरावां के वार्ड संख्या 8 में आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन किया गया।

 

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर वर्ग व समाज के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। गांवों का विकास तेजी से हुआ है। गांव स्मार्ट बनें हैं। गांवों में अब लोगों को शहरों जैसी सुविधाएं मिलने लगी है। हर घर में बिजली, हर घर नल जल, हर घर शौचालय बनाये गये हैं। बिहार के युवाओं को रोजगार दी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौजवानों को रोजगार के लिए प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना के माध्यम से राशि भी दे रहे हैं। इससे नौजवानों में अपने गांव में ही छोटे उद्योग खोलने का मौका मिलेगा। इससे रोजगार भी सृजन होंगे।

सूबे की सरकार ने हर गांव को सड़क से जोड़ने का काम किया है। इससे किसानों व आम आवाम को काफी सहूलियत होगी। सरकार ने महादलितों व दलितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम किया है। किसान हो चाहे मजदूर, छात्र हो चाहे व्यवसायी सबों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें। इसके लिए सरकार विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है। पर्यावरण को बचाना है तो हम सबों को कम से कम एक पौधा रोपना होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर, नालंदा, गया व नवादा के लोगों को गंगा जल योजना के तहत पानी पहुंचाने का काम किया है।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों को अब दूसरे प्रदेश के लोग अपनाने लगे हैं। सरकार ने महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने का काम किया है। जीविका समूह से जुड़कर महिलाएं अब हर अपने परिवार को आगे बढ़ा रही है। हर क्षेत्र में काम हो रहा है। इस मौके पर जदयू नेता मुन्ना कुमार, प्रमुख रानी देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, जदयू नेता देवेन्द्र कुशवाहा, कुमार वेदनिधि सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here