आईपीपी कंपनी में दो महीने से नहीं मिली है सेलरी, 23 महीने से पीएफ न कटने का लगाया आरोप, बिना हिसाब किये नौकरी से निकाल दिए 500 कर्मचारी
नोएडा। जो लोग यह मानकर चल रहे हैं कि देश में सब कुछ ठीकठाक चल रहा है तो वे लोग देश और दुनिया में प्रसिद्धि पाए नोएडा शहर में IPP कंपनी में चल रहे धरनारत कर्मचारियों को जाकर देख लें। इन लोगों का कहना है कि 23 महीने से इनका पीएफ नहीं कटा है। ओवर टाइम का पैसा तो मिल ही नहीं रहा है साथ ही दो महीने से वेतन भी नहीं मिला है। 11 महीने से धरने पर बैठे इन कर्मचारियों का आरोप है कि लेबर ऑफिस के साथ ही पीएफ ऑफिस भी कंपनी प्रबंधन का साथ दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने लगभग 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। और उनका हिसाब भी नहीं किया है। फेस टू स्थित आईपीपी कंपनी के आंदोलित कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी का प्रबंधन कह रहा है कि वे लोग कर्मचारियों को सैलरी नहीं देंगे जो करना है कर लो। आखिर कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी कब तक धरना प्रदर्शन करेंगे? लगभग ढाई सौ कर्मचारी बैठे हैं धरने पर बैठे हुए हैं।