मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं : पीएम मोदी

0
78
Spread the love

रामनरेश /अभिजीत
पटना/नवादा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो काम 6 दशकों में नहीं हुआ,आपके वोट की ताकत के कारण हमने वो करके दिखाया ।इन कामों की वजह से दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। पीएम ने कहा कि आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि देश की जनता ने वोट की ताकत से मजबूत सरकार बनाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोगों को मोदी की गारंटी से दिक्कत हो रही है, लेकिन उनको नहीं पता कि मोदी की गारंटी ही जीत की गारंटी है। इस पर लोग भरोसा करते हैं।

उन्होंने राम मंदिर और धारा 370 को लेकर भी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा।पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की चुनावी सभा में एक बार फिर से विकास को चुनाव का मुद्दा बताया है। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के नवादा में चुनावी रैली को संबोधित किया ,जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की। पीएम ने कहा कि मगध की इस धरती में चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है। ये क्षेत्र बिहार के पहले सीएम बिहार केसरी श्री कृष्ण बाबू की जन्मभूमि है । ये जेपी की भी कर्मभूमि है। मैं इन सबों को आदर पूर्वक नमन करता हूँ ।

पीएम ने कहा कि विकास और काम तो होते रहते हैं मैं आपलोगों से मिलने आता हूं। मोदी मौज करने के लिए नहीं मेहनत करने के लिए जन्मा है, वो भी 140 करोड़ देशवासियों के लिए। मैंने अभी बहुत काम किया ऐसा लोग कहते हैं लेकिन मोदी कहता है कि ये तो अभी ट्रेलर है। अभी रनवे पर हैं, नई उंचाइयों को पार करना हैं।

हमें देश और बिहार को नयी उंचाई पर ले जाना है। बिहार के लोगों ने जंगलराज को देखा है। नीतीश और सुशील मोदी के अथक प्रयास से बिहार जंगलराज से आगे निकला। नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार उन परिस्थितियों से आगे निकला है।आज देश की हर बहनों के पास मोदी की गारंटी हैं।मोदी का गारंटी इंडी गठबंधन, राजद को परेशान कर रही है।

इंडी के एक बड़े नेता ने कहा कि आपको जो गारंटी देता है उस पर बैन लगना चाहिए। पीएम ने पूछा कि क्या मोदी का गारंटी देना ही गैर कानूनी है। पीएम ने पूछा कि क्या गारंटी देना गैर कानूनी है, क्या मेरा 24 घंटे काम करना गुनाह है। उन्होंने कहा कि मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है। मोदी की नीयत साफ है।

मोदी इसलिए गारंटी देता है, क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है। पीएम ने कहा कि मैंने तीन तलाक खत्म करने की गारंटी दी थी, उसे खत्म कर दिया। मोदी ने भारत को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाने की गारंटी दी थी, अब वो आंटे के लिए भटक रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं कभी भूल नहीं सकता 2014 के पहले देश में क्या स्थिति थी।

करोड़ों देशवासी कच्चे घरों में रहने को मजबूर थे या बेघर थे । गांव में ज्यादातर लोग खुले में शौंच जाने को मजबूर थे। गरीबों के पास गैस कनेक्शन नही था गरीब का राशन बिचौलिए खा जाते थे अस्पताल में इलाज नही होता था।पीएम मोदी ने नवादा में 2014 से पहले देश के गरीबों की स्थिति का जिक्र करते हुए खुद को गरीबों का सेवक बताया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जी कर यहां आया हूं। गरीब का बेटा मोदी गरीब का सेवक है।
सभा को सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान समेत कई दिग्गजों ने संबोधित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here